राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट: व्याख्याता की वरिष्ठता सूची में शामिल नहीं करने पर मांगा जवाब - व्याख्याता की वरिष्ठता

राजस्थान हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति के लिए बनाई गई वरिष्ठता सूची में याचिकाकर्ता को शामिल नहीं करने पर प्रमुख शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और विभाग के उप निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश नरेंद्र सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश कमल सिंह मीणा की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया.

jaipur news  rajasthan news  rajasthan highcourt  highcourt news  rajasthan highcourt latest news  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  राजस्थान हाईकोर्ट  राजस्थान हाईकोर्ट न्यूज  राजस्थान हाईकोर्ट लेटेस्ट न्यूज  व्याख्याता की वरिष्ठता  lecturer's seniority list
राजस्थान हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति के लिए बनाई गई वरिष्ठता सूची में याचिकाकर्ता को शामिल नहीं करने पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया

By

Published : Jun 8, 2020, 5:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति के लिए बनाई गई वरिष्ठता सूची में याचिकाकर्ता को शामिल नहीं करने पर प्रमुख शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और विभाग के उप निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश नरेंद्र सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश कमल सिंह मीणा की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया.

याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता की वर्ष 2005 में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर नियुक्ति हुई थी. विभाग ने अप्रैल 2013 में याचिकाकर्ता से जूनियर शिक्षकों को वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नत कर दिया. वहीं याचिकाकर्ता को दिसंबर 2014 में यह पदोन्नति दी गई.

पढ़ें:उदयपुर में भूकंप के झटके, लोगों में डर का माहौल

विभाग की ओर से गत वर्ष वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति में याचिकाकर्ता को शामिल नहीं किया, और उससे जूनियर शिक्षकों को पद व्याख्याता बना दिया गया. याचिका में कहा गया कि विभाग की ओर से अब फिर से व्याख्याता पद पर पदोन्नति सूची बनाई गई है, लेकिन इस बार भी उसे वरिष्ठता सूची में शामिल नहीं किया गया है.

जिसके चलते याचिकाकर्ता के हित प्रभावित हो रहे हैं. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details