जयपुर. कोरोना काल में अब राजधानी जयपुर की एक और स्कूल द्वारा एक बच्चे को ऑनलाइन क्लास (Online class) से हटाने का मामला सामने आया है. जबकि बच्चे के अभिभावकों ने इस साल की पहली तिमाही की फीस भी जमा करवा दी थी. इस संबंध में संयुक्त अभिभावक संघ ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को शिकायत भेजी है.
जयपुर: एक और स्कूल ने छात्र को Online class से हटाया, अभिभावक संघ ने की शिकायत - Jaipur News
कोरोना काल के बीच जयपुर की एक और स्कूल द्वारा एक छात्र को ऑनलाइन क्लास (Online class) से हटाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में संयुक्त अभिभावक संघ ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत की है.
संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से की गई शिकायत के अनुसार मानसरोवर स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे का नाम ऑनलाइन क्लास (Online class) से हटा दिया. जबकि उसके अभिभावकों ने इस साल की पहली तिमाही की फीस भी जमा करवा दी है. इस संबंध में जब बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की तो बताया गया कि उनके अनुरोध पर बच्चे की टीसी काट दी गई है.
जबकि परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी टीसी कटवाने की एप्लिकेशन तक नहीं दी है. इस बच्चे के परिजनों का यह भी कहना है कि ऑनलाइन क्लास (Online class) से नाम हटाने और टीसी काटने की जानकारी मिलने के बाद से उनका बच्चा तनावग्रस्त है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को भी शिकायत दी गई है.
संयुक्त अभिभावक संघ ने संगीता बेनीवाल को इस मामले की शिकायत भेजकर मानसरोवर स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि इससे पहले जयश्री पेरीवाल स्कूल प्रबंधन द्वारा भी कुछ विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास से ब्लॉक करने का मामला सामने आया था.