राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः एक और कोरोना पॉजिटिव आया सामने, इलाका सील

कोरोना वायरस बड़े ही तेजी से फैल रहा हैं. ऐसे में जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक और पॉजिटिव मरीज सामने आया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और मरीज के परिजनों को आइसोलेट किया.

जयपुर में कोरोना पॉजिटिव आया सामने, Corona positive came out in Jaipur
कोरोना पॉजिटिव आया सामने

By

Published : May 15, 2020, 9:04 PM IST

जयपुर. जिले के करधनी थाना क्षेत्र में कोरोना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ऐसे में शुक्रवार को शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव महिला मिली हैं. वहीं महिला की उम्र 67 साल बताई जा रही है.

कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट

जानकारी के अनुसार करधनी के गोकुलपुरा इलाके के मार्बल मंडी के पास हनुमंत नगर में महिला किसी निजी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा कर घर लौटी थी. वहीं इस दौरान महिला की कोरोना जांच हुई. जिस पर हॉस्पिटल में करधनी थाना को सूचित करने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

एसआई अमर सिंह ने बताया कि महिला को जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल भेज दिया गया हैं. वहीं अधिकारी ने बताया कि घर में दो कमरे होने की वजह से परिवार जनों को आइसोलेट नहीं किया जा सकता था. जिसकी वजह से बगरू के ज्योति विद्यापीठ में आइसोलेट के लिए भेज दिया गया.

पढ़ें-पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

वहीं प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया गया हैं. थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई और एसीपी अमित सिंह भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि अभी 2 दिन पूर्व करधनी के कालवाड रोड पर भी एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला था. वहीं शुक्रवार को फिर से एक महिला पॉजिटिव मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details