राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan ACB: बायोफ्यूल अथॉरिटी के सीईओ सुरेंद्र सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज

राजस्थान एसीबी ने बायोफ्यूल अथॉरिटी के सीईओ सुरेंद्र सिंह के खिलाफ एक और मामला (CEO of Biofuel Authority Surendra Singh) दर्ज किया है. FIR में सुरेंद्र के अलावा दो अन्य प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिसकी तलाश जारी है.

Rajasthan ACB
Rajasthan ACB

By

Published : Apr 19, 2022, 12:48 PM IST

जयपुर.राजस्थान एसीबी ने हाल ही में 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए बायोफ्यूल अथॉरिटी के तत्कालीन सीईओ सुरेंद्र सिंह (CEO of Biofuel Authority Surendra Singh) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. अब सुरेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई है. एसीबी की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में सुरेंद्र के अलावा दो अन्य प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि सुरेंद्र सिंह ने एक व्यापारी को बायोफ्यूल विक्रेता का लाइसेंस देने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी और यह रिश्वत निंबाराम व गौरांग रमेश के मार्फत मांगी गई थी. निंबाराम और गौरांग रमेश दोनों ही बायोफ्यूल के सप्लायर हैं जो सुरेंद्र सिंह के लिए दलाली का काम किया करते हैं. एसीबी (Rajasthan ACB Action) ने जब 7 अप्रैल को सुरेंद्र सिंह और उसके एक अन्य साथी को 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया था तब इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित व्यापारी ने एसीबी मुख्यालय पहुंच अपनी शिकायत दर्ज करवाई. उसके बाद एसीबी ने सुरेंद्र सिंह और उसके दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दूसरा मामला दर्ज किया.

पढ़ें- राजस्थान का नटवरलाल: एक संविदाकर्मी नियमों को ताक पर रखकर बन गया CEO और कर डाला करोड़ों रुपए का घोटाला

सुरेंद्र सिंह के खिलाफ एसीबी को लंबे समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर उसे सर्विलांस पर रखा गया था और ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. वहीं, अब दूसरा प्रकरण दर्ज होने के बाद एसीबी जांच में जुट गई है और सुरेंद्र के अलावा जिन दो अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details