जयपुर. राजधानी में साइबर ठग रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसा रहे हैं. जयपुर में ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठग ने पीड़ित व्यक्ति को फोन कर अपनी बातों में उलझाया और उसे यह अहसास दिलाया कि वह उसका एक परिचित बोल रहा है. इसके बाद साइबर ठग ने एक आवश्यक काम के लिए रुपयों की जरूरत होने का हवाला देते हुए पेटीएम के जरिए भुगतान करने का लिंक भेज पीड़ित को ठगी का शिकार बनाया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सीतापुरा रीको एरिया में काम करने वाले मूलाराम को साइबर ठग ने फोन कर अपनी बातों में उलझाया. साइबर ठग ने मूलाराम के हाल-चाल पूछे जिस पर मूलाराम को यह एहसास हुआ कि फोन करने वाला उसका परिचित मूलचंद है. जब मूलाराम ने यह पूछा क्या तुम मूलचंद बोल रहे हो? तो साइबर ठग ने कहा हां मैं मूलचंद बोल रहा हूं.