जयपुर. दी बार एसोसिएशन (The Bar Association Jaipur Election 2021), जयपुर की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हो गए. मतों की गणना मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी. सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में कुल 5 हजार 633 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि एसोसिएशन में 10 हजार 82 वकील मतदाता हैं. समय सीमा पूरी होने तक 56 फीसदी मतदान हुआ.
मुख्य चुनाव अधिकारी चिमनाराम पूनिया ने बताया की चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव और उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों के साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए कुल 92 उम्मीदवार मैदान में है. सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान के शुरुआती घंटो में काफी कम संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया. शुरू के पांच घण्टे बीतने के बाद मतदान का आंकड़ा 25 फीसदी तक भी नहीं पहुंचा. वहीं उम्मीदवारों के समर्थकों ने परिसर में सुबह से ही चुनावी माहौल जमा रखा है.