राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिना बजट प्रावधान के लगा दिया घोषणाओं का अंबार : लाहोटी

कोविड-19 महामारी के इस दौर में राजस्थान की गहलोत सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में घोषणाओं का अंबार लगा दिया. भाजपा विधायकों को लगता है कि यह घोषणा बिना बजट प्रावधान के की गई है. जयपुर के सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी के अनुसार केवल उपचुनाव की छाया इस बजट में दिखती है. जिसके चलते घोषणाओं का अंबार लगा दिया गया, लेकिन झूठ बोलने से धरती पर बजट लागू नहीं होता.

announcements without budget provision
झूठ बोलने से धरती पर बजट लागू नहीं होता

By

Published : Feb 24, 2021, 9:01 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 जनवरी को वर्ष 2021-22 के लिए प्रदेश का बजट पेश किया, जिसे लेकर भाजपा विधायक लाहोटी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. विधायक अशोक लाहोटी ने इसके पीछे तर्क दिया है. उन्होंने कहा कि जब यह सरकार प्रदेश में आई थी तो अपने पहले बजट में उन्होंने जनता क्लीनिक की घोषणा की थी, लेकिन 2 साल पूरे हो गए और तीसरा बजट भी चला गया.

झूठ बोलने से धरती पर बजट लागू नहीं होता...

लाहोटी ने कहा कि मजबूत आधारभूत ढांचे के साथ एक भी जनता क्लीनिक काम नहीं कर रहे. पूरे प्रदेश में केवल 12 जनता क्लीनिक जयपुर में ही खोली गई हैं. जब की घोषणा 1000 जनता क्लीनिक की की गई थी. लाहोटी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई कई घोषणाओं को भी केवल कागजी बताया और कहा कि बिना बजट के प्रावधान से यह घोषणा पूरी कैसे होंगी.

पढ़ें :Rajasthan Budget 2021 : लोक-लुभावन बजट से हर वर्ग को साधने की कोशिश...स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला वर्ग पर किया फोकस

जनता से पैसे लिए, लेकिन फिर भी नहीं किया विकास...

अशोक लाहोटी के अनुसार मौजूदा बजट केवल भ्रम फैलाने वाला बजट है. लाहोटी ने कहा कि जयपुर के पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के लोगों ने स्वयं 1,000 करोड़ के विकास के लिए दिए हैं, लेकिन सरकार उसके ब्याज के अनुरूप भी विकास कार्य नहीं कर रही. लाहोटी ने कहा कि पृथ्वीराज नगर के क्षेत्र में विकास के लिए जनता ने जो पैसे दिए, उससे तो प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को पेंशन बांट दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details