जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 जनवरी को वर्ष 2021-22 के लिए प्रदेश का बजट पेश किया, जिसे लेकर भाजपा विधायक लाहोटी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. विधायक अशोक लाहोटी ने इसके पीछे तर्क दिया है. उन्होंने कहा कि जब यह सरकार प्रदेश में आई थी तो अपने पहले बजट में उन्होंने जनता क्लीनिक की घोषणा की थी, लेकिन 2 साल पूरे हो गए और तीसरा बजट भी चला गया.
लाहोटी ने कहा कि मजबूत आधारभूत ढांचे के साथ एक भी जनता क्लीनिक काम नहीं कर रहे. पूरे प्रदेश में केवल 12 जनता क्लीनिक जयपुर में ही खोली गई हैं. जब की घोषणा 1000 जनता क्लीनिक की की गई थी. लाहोटी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई कई घोषणाओं को भी केवल कागजी बताया और कहा कि बिना बजट के प्रावधान से यह घोषणा पूरी कैसे होंगी.