जयपुर.प्रदेश का नया बजट 20 फरवरी को आने वाला है, लेकिन पिछले बजट की कई घोषणा अब तक अधूरी है. पंचायत समिति स्तर पर नंदी गौशाला खोलने की घोषणा पिछले बजट की है. खुद गहलोत सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने यह बात सदन में स्वीकार की है.
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा से ईटीवी भारत की बातचीत प्रश्नकाल में भाजपा विधायक रामलाल शर्मा के सवाल के जवाब में कटारिया ने यह बात स्वीकार की है कि अभी तक एक भी पंचायत समिति में नंदी गौशाला की स्थापना नहीं हुई और ना ही इसके लिए जमीन का आवंटन हुआ और ना कोई बजट दिया गया.
पढ़ें-स्पीकर की सख्ती का असर, सिर्फ 2 घंटे में ही आबकारी निरीक्षक निलंबित
मंत्री के जवाब के बाद पूरक सवाल में रामलाल शर्मा ने सरकार से निवेदन किया कि आने वाले बजट में कम से कम ऐसी कोई घोषणा ना करें जो आप पूरी ना कर पाए. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस दौरान कटाक्ष करते हुए कहा कि अब यह मान लेना चाहिए कि जो घोषणा पिछले बजट में गहलोत सरकार ने की थी वह महज छलावा थी.
मंत्री ने कहा 2 महीने का समय दो, हम बना रहे योजना-
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार इस संबंध में योजना बना रही है. खुद मैं अपने साथी मंत्री के साथ कई राज्यों का दौरा करके आया हूं. नंदी शालाओं के लिए जमीन की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अगले 2 महीने में काम शुरू हो जाएगा.