जयपुर.पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर गुरुवार को प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हो चुकी है. जयपुर जिले की पंचायतों में सरपंच और अन्य पदों के चुनाव इस बार 3 चरणों में होंगे. जयपुर जिले की 21 पंचायत समितियों में से केवल 8 पंचायत समितियों के ही चुनाव की तारीख की घोषणा की गई है. वहीं, शेष पंचायत समितियों में हाईकोर्ट का स्टे है, इसके कारण उनके चुनाव की घोषणा नहीं की गई है.
पंचायत समितियों के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को प्रदेशभर की पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा की है. जयपुर जिले की मात्र 8 पंचायत समितियों के ही चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग की ओर से की गई है. पहले चरण में आमेर, मोजमाबाद, जालसू पंचायत समिति के चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में गोविंदगढ़ और सांगानेर के चुनाव कराए जाएंगे, तो तीसरे चरण में विराटनगर, झोटवाड़ा और पावटा पंचायत समिति के चुनाव कराए जाएंगे.
जयपुर जिले में पहले चरण के चुनाव 17 जनवरी को, दूसरे चरण के चुनाव 22 जनवरी और तीसरे चरण के चुनाव 29 जनवरी को होंगे. शेष पंचायत समितियों के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाई गई है, जिसके कारण उनमें होने वाले चुनाव की घोषणा गुरुवार को नहीं की गई. हाईकोर्ट की रोक हटते ही निर्वाचन विभाग बांकि बची पंचायत समितियों के चुनाव की भी घोषणा जल्द कर देगा. आगामी पंचायती राज चुनाव में जयपुर में 21 पंचायत समिति और 585 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे.
पढ़ें- निर्वाचन आयोग का EVM से पंचायत चुनाव कराने का दावा फेल, बैलेट पेपर से होंगे वार्ड पंच के चुनाव
जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने कहा कि पंचायती राज चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. उन्होंने बताया कि मतपत्र, ईवीएम मशीन, कर्मचारियों आदि को लेकर प्रशासन चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जांगिड़ ने कहा कि बिहार से कंट्रोल और बैलेट यूनिट जयपुर पहुंच चुकी है.