राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक दिवसीय महिला क्रिकेट: टूर्नामेंट जीतने पर प्रत्येक खिलाड़ी को 50 हजार पुरस्कार देने की घोषणा - 50 हजार पुरस्कार देने की घोषणा

राष्ट्रीय सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट क्रेडिट ग्रुप सी के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे. राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग लेंगी और जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम, केएल सैनी स्टेडियम और आरसीए एकेडमी पर यह मुकाबले खेले जाएंगे.

सवाई मानसिंह स्टेडियम  जयपुर न्यूज  महिला एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट  आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत  राजस्थान की क्रिकेट महिला टीम  Rajasthan cricket women team  RCA President Vaibhav Gehlot  Women ODI Cricket Tournament  Sawai Mansingh Stadium  Jaipur News
राष्ट्रीय सीनियर महिला एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

By

Published : Mar 4, 2021, 5:36 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेटटूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गुरुवार को राजस्थान की महिला टीम को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने शुभकामनाएं दी. साथ ही एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यदि टीम टूर्नामेंट के फाइनल में चैंपियन बनती है, तो प्रत्येक खिलाड़ी को 50 हजार रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष, वैभव गहलोत मीडिया से रूबरू होते हुए

महिला टीम को शुभकामनाएं देने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत आरसीए एकेडमी पहुंचे. उन्होंने राजस्थान सीनियर महिला टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ से मुलाकात की. वहीं अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजस्थान अंडर- 23 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर सभी खिलाड़ियों को और सपोर्ट स्टॉफ को 21 हजार रुपए का चेक भी सौंपा.

यह भी पढ़ें:बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र और चारागाह भूमि से हटाएं जाएं अतिक्रमण : हाईकोर्ट

नए स्टेडियम के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अपने नए क्रिकेट स्टेडियम की तैयारियों में भी जुट गया है. इस मौके पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि नए स्टेडियम को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी फर्म की ओर से दिया गया था और संबंधित फर्म को 30 अप्रैल का समय दिया गया है.

राष्ट्रीय सीनियर महिला एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

ताकि टेंडर से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरे हो सकें और उसके बाद स्टेडियम का काम चालू हो सके. वैभव गहलोत ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में बनने वाला नया स्टेडियम काफी आधुनिक होगा और सभी तरह की सुविधाएं खिलाड़ियों को स्टेडियम में मिल सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details