जयपुर.राष्ट्रीय सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेटटूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गुरुवार को राजस्थान की महिला टीम को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने शुभकामनाएं दी. साथ ही एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यदि टीम टूर्नामेंट के फाइनल में चैंपियन बनती है, तो प्रत्येक खिलाड़ी को 50 हजार रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे.
महिला टीम को शुभकामनाएं देने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत आरसीए एकेडमी पहुंचे. उन्होंने राजस्थान सीनियर महिला टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ से मुलाकात की. वहीं अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजस्थान अंडर- 23 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर सभी खिलाड़ियों को और सपोर्ट स्टॉफ को 21 हजार रुपए का चेक भी सौंपा.
यह भी पढ़ें:बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र और चारागाह भूमि से हटाएं जाएं अतिक्रमण : हाईकोर्ट