जयपुर.प्रदेश में भाजपा के अग्रिम मोर्चों में गुरुवार को जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की ओर से गुरुवार शाम को 9 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है. महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलका मूंदड़ा (BJP Mahila Morcha State President Dr. Alka Mundra) ने यह घोषणा की है. बीजेपी एससी मोर्चा ((BJP SC Morcha) की ओर से भी 10 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है.
महिला मोर्चा की सूची के अनुसार कुसुम शर्मा को बीकानेर देहात, प्रभा घंघावत को चूरू, अनुराधा महेश्वरी को जयपुर शहर, कल्पना चौहान को नागौर शहर, रजनी गावड़िया को नागौर देहात, अंशु वशिष्ठ को सिरोही, शीतल भंडारी को बांसवाड़ा, वीणा दशोरा को चित्तौड़गढ़ और सुनयना कंवर को प्रतापगढ़ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
भाजपा महिला मोर्चा के 9 और एससी मोर्चा के 10 जिला अध्यक्षों की घोषणा पढ़ें: कोरोना को भूल सड़कों पर चमक रही राजनीति, अब भाजपा महिला मोर्चा का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रदेश के 10 जिलों में मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने यह घोषणा की. कैलाश मेघवाल ने बताया कि श्री गंगानगर में विनोद असवाल, झुंझुनू में शिव कुमार, दौसा में लक्ष्मी नारायण बेरवा, टोंक में सत्य नारायण दायमा, नागौर देहात में प्रमोद आर्य, जोधपुर देहात दक्षिण में रामलाल मेघवाल, जालौर में मिश्रीमल मेघवाल, जैसलमेर में मुकेश पंवार, राजसमंद में मांगीलाल बलाई और चित्तौड़गढ़ में कमलेश आमेरिया को मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है.
भाजपा महिला मोर्चा के 9 और एससी मोर्चा के 10 जिला अध्यक्षों की घोषणा