जयपुर. अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' रिलीज होने से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ गई है. फिल्म की कहानी और एक सॉन्ग 'नाच पंजाबन' पर दो अलग-अलग शख्स ने कॉपीराइट का प्रकरण उठाया है. हालांकि जयपुर में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे अभिनेत्री नीतू कपूर इस कॉन्ट्रोवर्सी से बचती नजर आईं. वहीं अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor and Neetu Kapoor in Jaipur) ने कहा कि जब भी कोई अच्छी चीज होती है तो कॉन्ट्रोवर्सी जरूर होती है. ये सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं और गाने को बाकायदा खरीदा गया है.
करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि फिल्म को लेकर काफी सारी कॉन्ट्रोवर्सी भी सामने आ रही है. शनिवार को फिल्म जुग जुग जियो के स्टार नीतू सिंह और अनिल कपूर जयपुर में फिल्म के प्रमोशन के लिए आए. यहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी काफी सारी बातें शेयर कीं. अनिल और नीतू ने बताया कि फिल्म में भले ही डिवोर्स दिखाया गया हो लेकिन फिल्म डिवोर्स के ऊपर कोई भी मैसेज नहीं देती है.
ये सिर्फ एक एंटरटेनमेंट कॉमेडी फिल्म है जिसमें करण जौहर की दूसरी फिल्मों की तरह फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा. कहानी का सीन आज के यूथ को जोड़ेगा. वहीं नीतू कपूर ने बताया इस फिल्म में अपनी शादी के बाद पहली बार वह ऋषि कपूर के अलावा किसी और को-स्टार के साथ नजर आ रही हैं. इसीलिए उनके लिए ये फिल्म एक डेब्यू की तरह है जिस तरह सोनम और रणबीर का भी एक साथ डेब्यू हुआ था. उसी तरह फिल्म 'जुग जुग जियो' से उनका और अनिल कपूर का डेब्यू होने जा रहा है. इसके अलावा वरुण धवन, कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में मनीष पॉल और प्राजकता कोली भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 24 जून को रिलीज होने जा रही है.