जयपुर. राजस्थान में होने वाले पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर ने सचिवालय कर्मचारियों और अनुभाग अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है. चुनाव ड्यूटी का प्रपत्र पहुंचने पर कर्मचारी और अधिकारी लामबंद हो गए.
सचिवालय कर्मचारी-अधिकारी संघ के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya) से मुलाकात की और चुनाव ड्यूटी निरस्त करवाने का आग्रह किया. दूसरी ओर सचिवालय कर्मचारियों के नेताओं ने चुनाव ड्यूटी लगने के विरोध में सचिवालय (Jaipur Secretariat) में मुख्यमंत्री विल गेट नंबर 1 के बाहर धरना दिया.
कर्मचारी नेताओं ने सामूहिक फोरम बनाने का हवाला देते हुए कहा सचिवालय में नीति निर्धारण के कार्य होते हैं, उनका सीधा पब्लिक से जुड़ाव नहीं होता. ऐसे में चुनाव ड्यूटी लगाना गलत है. सचिवालय कर्मचारियों अधिकारियों ने एकजुट होकर कहा है कि जब तक चुनाव ड्यूटी निरस्त करने के आदेश जारी नहीं हो जाते, तब तक धरना चलता रहेगा.