जयपुर. 2 दिन पहले सरकार से नाराज चल रहे G-6 विधायकों का प्रतिनिधित्व (Angry Congress MLA in Rajasthan) कर रहे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्री शांति धारीवाल का एलाइनमेंट गड़बड़ होने की बात कही थी तो मंगलवार को G-6 के दूसरे विधायक वाजिब अली ने भी सरकार के मंत्रियों को कटघरे में खड़ा किया है. वाजिब अली ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का नाम लेते हुए कहा कि कल्ला समेत सरकार के कई मंत्री हैं, जिनके डिपार्टमेंट में कोई काम नहीं होते. कई मंत्री तो ऐसे हैं, जिनसे काम कराना तो दूर उनसे जल्दी मिल भी नहीं सकते.
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्रियों का रवैया ऐसा है जैसे वह जिंदगी भर के लिए मंत्री बन गए हों, लेकिन उन्हें याद रखना होगा कि जनता ने उन्हें मंत्री बनाया है और सरकार ने बड़ी मेहनत की है. सरकार रिपीट होने के लिए अकेले मुख्यमंत्री की मेहनत नहीं होती, बल्कि सबकी बराबर मेहनत होना जरूरी है. वाजिब अली ने कहा कि हम तो मेहनत कर रहे हैं, लेकिन जो मंत्री ऐसा नहीं कर रहे हैं उन्हें खामियाजा भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि मैं मंत्रियों का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन बहुत से मंत्री हैं जिनके डिपार्टमेंट में बड़ी समस्याएं चल रही हैं. न वो मंत्री जनता के प्रति जवाबदेह हैं न उनसे जल्दी मिला जा सकता है और ना ही वह काम करते हैं.
...तो सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा : वाजिब अली मंगलवार को विशेष तौर पर मंत्री बीडी कल्ला से नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़ी समस्या है. हमारे यहां उर्दू के टीचर क्रिएट करने थे, लेकिन 3 साल से मेरे लड़ाई लड़ने के बावजूद ऐसा नहीं हो पा रहा. मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की थी कि 10-20 बच्चे भी अगर उर्दू के होंगे तो उन्हें उर्दू पढ़ाई जाएगी, लेकिन वह हो नहीं पा रहा है. वाजिब अली ने कहा कि हमारे लोगों के ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं, जबकि मंत्री अपने गृह जिलों में ट्रांसफर करवा लेते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे 20-20 साल से 800-1000 किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता उनके परिवार के लोग जो पार्टी के साथ हैं, जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिए और मेहनत करके सरकार बनाई, आज उम्मीद रखते हैं कि सरकार से उन्हें राहत मिले, लेकिन वह नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें :कांग्रेस के नाराज G-6 ने फिर दिखाए तेवर, दे सकते हैं पदों से इस्तीफा...यहां जानिए पूरा मामला