राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Annoyed Kataria Complaints To CM: विकास कार्यों में बुलावा न मिलने से नाराज़ हैं नेता प्रतिपक्ष, CM और स्पीकर से की शिकायत - Angry Kataria complained to CM and Vidhan sabha Speaker

विपक्षी दल भाजपा के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में होने वाले सरकारी विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में बुलावा नहीं मिलने से अक्सर नाराज रहते हैं. ऐसी ही स्थिति से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Angry BJP Leader Gulabchand Kataria) को भी रूबरू होना पड़ा. हालांकि कटारिया ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से शिकायत कर कार्यक्रम रोकने की मांग की है.

Annoyed Kataria Complaints To CM
विकास कार्यों में बुलावा न मिलने से नाराज़ कटारिया ने CM और स्पीकर से की शिकायत

By

Published : Dec 21, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 2:15 PM IST

जयपुर: गुलाबचंद कटारिया (Angry BJP Leader Gulabchand Kataria) अपनी अनदेखी से नाराज हैं. मामला उनके विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Udaipur Smart City Project) के तहत होने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम से जुड़ा है, जिसकी सूचना तक उन्हें नहीं दी गई. कटारिया की माने तो संबंधित अधिकारियों और जिला कलेक्टर ने इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय विधायक के नाते न तो उन्हें आमंत्रित किया और ना इस कार्यक्रम की कोई जानकारी दी.

कटारिया के मुताबिक उन्हें समाचार पत्र के जरिए ही इस कार्यक्रम की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के समक्ष अपनी आपत्ति (Angry Kataria complained to CM and Vidhan sabha Speaker) जता दी है.

विकास कार्यों में बुलावा न मिलने से नाराज़ हैं नेता प्रतिपक्ष

पढ़ें-Kataria on Gehlot Government: मैं ज्योतिष तो नहीं लेकिन फिर भी कहता हूं गहलोत सरकार 5 साल नहीं चलेगी: गुलाबचंद कटारिया

कटारिया ने कहा कि विधानसभा में भी कई बार भाजपा के विधायक यह मामला उठाते आए हैं. इस विषय में विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को निर्देश दिए थे कि सरकारी विकास कार्य के लोकार्पण शिलान्यास में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर (Local Representative Invitation Issue In Rajasthan Vidhansabha) उनके सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाए. लेकिन बार-बार उसको दरकिनार किया जा रहा है.

कटारिया ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाएं सही नहीं है और लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष की भी है. कटारिया ने इस कार्यक्रम को रोकने की भी मांग की और संबंधित अधिकारियों से इसकी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details