राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के नाराज G-6 ने फिर दिखाए तेवर, दे सकते हैं पदों से इस्तीफा...यहां जानिए पूरा मामला

राजस्थान में कांग्रेस के नाराज विधायकों (G-6) ने एक बार फिर (Angry Congress MLA in Rajasthan) तेवर दिखाए हैं. राज्यसभा चुनावों से पहले किए गए वादे याद दिलाते हुए अपनी मांगों को पूरी करने के लिए गहलोत सरकार को अल्टीमेटम भिजवा दिया है. इतना ही नहीं, मांगें पूरी नहीं होने पर पदों से इस्तीफा भी दे सकते हैं.

Rajasthan Congress G 6 MLA Demands
कांग्रेस के नाराज G-6 ने फिर दिखाए तेवर

By

Published : Jul 8, 2022, 5:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में राज्यसभा चुनाव के समय नाराजगी जताने वाले बसपा से कांग्रेस में आए 4 विधायकों और कांग्रेस के दो विधायकों (G-6) का गुस्सा एक बार उस समय शांत हो गया था. लेकिन एक बार फिर G-6 के विधायक वादे पूरे नहीं किए जाने पर नाराज हैं. यही कारण है कि इन्होंने नाराजगी दिखाना (Rajasthan Congress G 6 MLA Demands) शुरू भी कर दिया है. G-6 में शामिल 6 विधायकों में से 5 विधायकों जिनमें बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, संदीप यादव, लाखन मीणा, कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा और गिर्राज सिंह मलिंगा ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम भिजवा दिया है.

हालांकि, G-6 में शामिल विधायक वाजिब अली ऑस्ट्रेलिया में होने के चलते इस बैठक में शामिल नहीं हो सके, लेकिन वह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन विधायकों के साथ जुड़े. पांचों विधायक जब एक जगह बैठे तो इन्होंने आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को भी बुलाया और अपनी नाराजगी से अवगत भी (Rajendra Gudha Demand from Gehlot Government) करवा दिया. क्योंकि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ राज्यसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री की ओर से इन सभी 6 विधायकों से वार्ता करने आए थे और उन्होंने ही मध्यस्था कर राज्यसभा चुनाव में सभी विधायकों को उदयपुर कांग्रेस की बड़ेबंदी में जाने के लिए तैयार किया था.

पढ़ें :राजस्थान : सियासी संग्राम के बीच G-13 की अहम बैठक, पायलट कैंप पर जुबानी हमले के संकेत

ऐसे में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने धर्मेंद्र राठौड़ से साफ कर दिया है कि (Cabinet Reorganization Demand) हर हाल में उनसे किए वादे पूरे हों, नहीं तो यह सभी विधायक अब दिल्ली कूच करेंगे. आपको बता दें कि यह सभी विधायक राज्यसभा चुनाव में भी अपना तेवर दिखा चुके हैं और अब एक बार फिर इन विधायकों ने गहलोत सरकार को चेता दिया है और अगर 11 जुलाई को राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के राजस्थान दौरे पर आने के बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वह कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. चाहे इनमें मंत्री पद और मिली हुई राजनीतिक नियुक्तियां छोड़ने की बात ही क्यों न हो.

G-6 की ये हैं मांगें :

  • कैबिनेट में जल्द से जल्द पुनर्गठन हो.
  • G-6 में शामिल बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को सरकार बचाने पर किए गए वादे के अनुसार पद दिए जाएं.
  • मंत्री राजेंद्र गुड्डा को वादे के मुताबिक वरिष्ठता के हिसाब से पद दिया जाए.
  • संवैधानिक बोर्ड निगम के अध्यक्षों को दर्जा दिया जाए.
  • G-6 में शामिल वरिष्ठ विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा और गिर्राज सिंह मलिंगा को पद दिए जाएं.
  • सभी विधायकों के क्षेत्र से जुड़े काम और अधिकारियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details