जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश की जनता से चिरंजीवी योजना में रजिट्रेशन कराने की अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों मेरी एंजियोप्लास्टी गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत निशुल्क हुई है. इस स्किम में सरकारी कर्मचारियों, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों, विधायकों-पूर्व विधायकों को आजीवन निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों, विधायकों और पूर्व विधायकों के निशुल्क इलाज के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) शुरू की है. जिसमें आजीवन निशुल्क इलाज होता है. RGHS में रजिस्टर्ड होने के कारण मेरी एंजियोप्लास्टी निशुल्क हुई है.
आमजन के निशुल्क इलाज के लिए शुरू की गई चिरंजीवी योजना में भी अभी तक 2.34 लाख लोगों ने 303 करोड़ रुपये का इलाज निशुल्क करवाया है. प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति निशुल्क इलाज का लाभ ले सके इसके लिए जल्द से जल्द चिरंजीवी योजना और RGHS में अपना जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं.