राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग के तबादलों पर शिक्षक संगठन में आक्रोश...कहा- शिक्षा मंत्री ने तबादलों में किया भेदभाव - Jaipur Education Department News

शिक्षा विभाग में हुए तबादलों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने जयपुर में बैठक आयोजित की. संघ ने शिक्षा राज्य मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ने तबादलों में भेदभाव किया है.

राजस्थान शिक्षक संघ बैठक, Rajasthan Teachers Association Meeting

By

Published : Oct 8, 2019, 4:57 PM IST

जयपुर. शिक्षा विभाग में हुए तबादलों के बाद अब शिक्षक संगठनों में भी आक्रोश है. शिक्षक संगठन राजस्थान शिक्षक संघ(सियाराम) ने राजधानी जयपुर में बैठक आयोजित की, जिसमें शिक्षा विभाग में हुए तबादलों पर चर्चा की गई. शिक्षक संघ ने शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ने तबादलों में भेदभाव किया है.

शिक्षा विभाग के तबादलों पर शिक्षक संगठन में आक्रोश

राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का कहना है कि बीजेपी विचारधारा के शिक्षकों को 400 से 500 किलोमीटर दूर ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने शिक्षकों को भागों में बांटकर बिना कोई तबादला नीति बनाए शिक्षकों को दूर-दूर क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दिए. संघ का कहना है कि शिक्षा विभाग ने पुरस्कृत शिक्षकों के साथ विकलांग, नेत्रहीन और मृतक शिक्षकों तक के तबादला कर दिए गए, इतना ही नहीं 29 तारीख को जारी हुई तबादला लिस्ट और उसी दिन संशोधन लिस्ट भी जारी कर दी गई. जिससे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है.

पढे़ं- हनुमान बेनीवाल ने हर बार दादागिरी से जीता चुनाव, इस बार पता चलेगा मुकाबला क्या होता है : हरेंद्र मिर्धा

शिक्षक संघ सियाराम के अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने कहा कि तबादलों में भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए संघ मांग करता है कि बीकानेर निदेशालय के निदेशक नथमल डिडेल को निलंबित किया जाए. संघ ने कहा कि तबादलों में हुई अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा और अगर उस पर कुछ सही निर्णय नहीं आएगा तो 16 अक्टूबर को आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, प्रदेश प्रवक्ता प्रभा शर्मा ने शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बदले की भावना से ट्रांसफर किए हैं. उन्होंने कहा कि संघ ने ट्रांसफर लिस्ट तैयार की हुई है, लेकिन शिक्षा मंत्री अभी तक नहीं मिले हैं. प्रभा शर्मा ने कहा कि कई बार उनसे मिलने का प्रयास किया गया लेकिन मंत्री नहीं मिले. इसलिए जल्द मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर तबादलों में हुए अनियमिताओं को लेकर ज्ञापन सौपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details