जयपुर.राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चल रही है और अलग-अलग संगठन अपनी मांगे मनवाने के लिए विधानसभा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजस्थान आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुधवार को 22 गोदाम स्थित मैदान पर जमा हुई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 6,000 से बढ़ाकर 7,500 रुपये, मिनी कार्यकर्ता का मानदेय 4,500 से बढ़ाकर 5,750 रुपये और सहायिका के 3,500 रुपये से बढ़ाकर 4,250 कर दिया, लेकिन आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिन का मानदेय नहीं बढ़ाया. इस तरह सीएम अशोक गहलोत ने तीन के साथ न्याय करके दो के साथ अन्याय किया है. जबकि ये महिला कार्यकर्ता बराबर काम करती है.
महिलाओं ने कहा कि आशा सहयोगिनी को 2,500 रुपये और ग्राम साथिनों को 3,300 रुपये मिलते हैं जबकि इस महंगाई में इतने से रुपयों में घर चलाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौतेला व्यवहार किया है. संघ की प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि हमने अपनी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया, लेकिन मुख्यमंत्री हमारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
शाहिदा खान ने बताया कि 2016 में हमने आंदोलन किया था तब उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट हमारे पास आए थे. उन्होंने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम आपको स्थाई करेंगे यदि स्थाई नहीं कर पाए तो18,000 रुपये मानदेय देंगे. लेकिन सरकार आने के बाद भी अभी तक हमारा मानदेय नहीं बढ़ाया गया है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले ग्राम साथियों के मानदेय में 200 रुपये की बढ़ोतरी की थी. यह बात सुनकर आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गई. शाहिदा खान ने कहा जितना मानदेय अन्य महिला कार्यकर्ताओं का बढ़ाया गया है इन महिला कार्यकर्ताओं का भी उतना ही मानदेय बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा यदि हमारी मांग नहीं सुनी गई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और रास्ता जाम करेंगे.