राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट, आंध्रा ने मुंबई को 15 रन से हराया - जयपुर क्रिकेट न्यूज

मेंस अंडर 23 वनडे टूर्नामेंट में गुरुवार को जयपुर में 3 मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में आंध्रा ने मुंबई को 15 रनों से हराया. दूसरे मुकाबले में बंगाल ने केरला पर 56 रनों से जीत दर्ज की. वहीं तीसरे मुकाबले में रेलवे ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया.

Under 23 Cricket Tournament, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 31, 2019, 7:17 PM IST

जयपुर.राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए आंध्रा और मुंबई के बीच मुकाबले में आंध्रा ने मुंबई को 15 रनों से हराया. आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 267 रन बनाए, जिसमें आंध्रा की ओर से करण शिंदे ने 71 रन, ध्रुव कुमार ने 39 रनों की पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 267 रन तक पहुंचाया.

अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में आंध्रा ने मुंबई को हराया

वहीं मुंबई की ओर से सिराज विपिन ने तीन और सक्षम प्रदीप ने दो विकेट झटके. वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने 6 ओवर डाले, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन ही बना पाई और 15 रन से मैच हार गई.

पढ़ें- जयपुरः चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश, 7 चेन बरामद

मुंबई की ओर से सिराज विपिन ने 59 और हार्दिक जितेंद्र ने 49 रनों की पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. आंध्रा की ओर से माराम रेड्डी और शेख मोहम्मद ने 3-3 विकेट लिए. वहीं जयपुरिया विद्यालय पर खेले गए अन्य मुकाबले में बंगाल ने केरला को 56 रन से हराया. वहीं केएल सैनी स्टेडियम पर खेले गए एक मुकाबले में रेलवे ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details