राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चूरूः 2847 माताएं दुग्धदान करके 2835 नवजातों को दे चुकी हैं जीवनदान - Jaipur

राजकीय भर्तियां अस्पताल में संचालित आंचल मदर मिल्क बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया. इस बैंक के जरिए अब तक 2835 नवजातों को जीवनदान मिला है...

आंचल मदर मिल्क बैंक।

By

Published : Mar 11, 2019, 5:21 PM IST

चूरू .राजकीय भर्तियां अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र में संचालित आंचल मदर मिल्क बैंक का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया. जिले की दो हज़ार 847 माताओं ने ममता की मिसाल पेश करते हुए मदर मिल्क बैंक में अब तक 6 लाख 35 हजार एमएल दुग्धदान किया है. इसके जरिए दो हजार 835 ऐसे नवजातों को नया जीवनदान मिला है, जो कि मां के दूध से वंचित थे.

2 साल पहले आज के दिन चूरू में स्थापित मदर मिल्क बैंक ने अब तक का सर्वाधिक तीन हजार यूनिट दूध राज्य स्तरीय स्टोरेज सेंटर अजमेर को भेजने का रिकॉर्ड भी बनाया है. चूरू के मदर मिल्क बैंक द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने पर बैंक प्रभारी डॉक्टर इकराम हुसैन सहित स्टाफ को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है. आपको बता दें कि मदर मिल्क बैंक में एकत्रित होने वाले मां के दूध को अस्पताल के एसएनआईसीयू वार्ड में भर्ती कुपोषित और किन्ही चिकित्सीय कारणों से मां का दूध नही मिलने वाले बच्चों को मुहैया करवाया जाता है. जिससे उनकी जान बचाई जा सके.

आंचल मदर मिल्क बैंक।

ABOUT THE AUTHOR

...view details