जयपुर.पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने में डीएसटी टीम के कांस्टेबल प्रवीण कुमार की अहम भूमिका रही है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, कई दिनों से आरोपी फरार चल रहा था.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक हथियारों की नोक पर रंगदारी की बढ़ती वारदातों की रोकथाम के लिए एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह और एसीपी वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल के निर्देशन में करणी विहार थाना अधिकारी पन्नालाल जांगिड़ और डीएसटी टीम प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने हथियारों की नोक पर रंगधारी करने वालो की सूचनाएं एकत्रित की, जिसके बाद डीएसटी टीम के कांस्टेबल प्रवीण कुमार को सूचना मिली कि आरोपी सोमेंद्र सिंह भांकरोटा चौराहे से जयसिंहपुरा रोड पर हथियारों के साथ घूम रहा है.
सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया. कांस्टेबल प्रवीण ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने कांस्टेबल पर पिस्टल तान दी. लेकिन हेड कांस्टेबल हरिराम की मदद से आरोपी को बड़ी मुश्किल से काबू किया गया और थाने की अतिरिक्त टीम मौके पर बुलाकर आरोपी सोमेंद्र सिंह को पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी बड़ी वारदात करने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:भरतपुरः जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली गोलियां...पांच लोग घायल