राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में फिर सक्रिय हुआ आनंदपाल गैंग, ऐसे हुआ खुलासा - आनंदपाल की मौत

राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल भले ही खुद पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका हो लेकिन उसका गैंग अब फिर से सक्रिय (Anandpal gang active in Jaipur) होने लग गया है. शुक्रवार को पुलिस ने गैंग के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Anandpal gang again active in Jaipur
आनंदपाल गैंग

By

Published : Aug 6, 2022, 7:38 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में एक बार फिर से कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गैंग सक्रिय (Anandpal gang active in Jaipur) होने लगा है. आनंदपाल की मौत के बाद अब गैंग को आनंदपाल का भाई मंजीतपाल सिंह लीड कर रहा है. शुक्रवार शाम जब जयपुर पुलिस को आनंदपाल के भाई मंजीतपाल सिंह और उसके साथियों के जयपुर में होने की सूचना मिली तो झोटवाड़ा, करधनी, मुरलीपुरा और कालवाड़ थाना पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मांचव स्थित सुशांत सिटी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में दबिश दी.

दबिश के दौरान मौके पर नागौर जिले के जसवंतगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर मंजीतपाल सिंह, संजय पांडे, सुरजीत सिंह, आशुतोष सिंह, शिवराज सिंह, अभिषेक सिंह, किशन सिंह और झगड़जीत सिंह मिले. जिनसे पुलिस ने पूछताछ की और पूछताछ के बाद 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- Jaipur Police Action : गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी से की थी 17 करोड़ की डिमांड

दो गनमैन की सुरक्षा के पहरे में रह रहा मंजीतपाल सिंह- डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि आनंदपाल के भाई और उसके गिरोह के सदस्यों के जयपुर में होने की सूचना पर जब पुलिस ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट पर दबिश दी तो यह पाया कि मंजीतपाल सिंह अपने साथियों के साथ उस फ्लैट में रह रहा है, जिसने अपनी सुरक्षा के लिए दो प्राइवेट गनमैन भी रखे हुए हैं. इसके साथ ही अपार्टमेंट में आने जाने वाली हर व्यक्ति पर नजर रखने के लिए गिरोह के एक सदस्य को अपार्टमेंट की एंट्रेंस पर वॉकी टॉकी देकर बिठा रखा है. जो हर आने जाने वाले की खबर वॉकी टॉकी से मंजीतपाल सिंह तक पहुंचाता है.

पढ़ें- आनंदपाल एनकाउंटर के बाद कैसे बदली लेडी डॉन अनुराधा की जिंदगी...LADY DON की Crime History

जरा सा भी खतरा महसूस होने पर मंजीतपाल सिंह और उसके गिरोह के सदस्य सतर्क हो जाते हैं. पुलिस ने जब फ्लैट की तलाशी ली तो आशुतोष सिंह और झगड़जीत सिंह के पास से दो हथियार और कारतूस बरामद हुए. इसके संबंध में जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त हथियार लाइसेंसी होना बताया. जब पुलिस ने लाइसेंस के संबंध में दोनों से पूछताछ की तो दोनों व्यक्ति पुलिस से झगड़ने लगे, जिस पर उन्हें मौके पर गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने संदिग्ध पाए जाने पर मंजीतपाल सिंह सहित उसके अन्य साथियों से पूछताछ कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details