जयपुर.प्रदेश में दो साल बाद विधानसभा चुनाव है, लेकिन राजस्थान भाजपा अभी से चुनाव के मूड में आ गई है. यही कारण है कि पार्टी निचले स्तर तक अपने संगठन का विस्तार (Expansion of Rajasthan BJP Organization) कर रही है. हाल ही में बड़ी संख्या में पार्टी के विभाग और प्रकल्प का गठन कर प्रदेश संयोजकों की घोषणा हुई थी और अब जिला स्तर पर बीजेपी राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत युवा वक्ताओं की फौज खड़ा करने का काम करेगी. यह जानकारी भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा ने दी.
हाल ही में पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व में आनंद शर्मा को मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक और अरविंद सिंह सिसोदिया व राम प्रकाश चौधरी को सह संयोजक पद की जिम्मेदारी से नवाजा है. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे. इसके बाद भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए.
आनंद शर्मा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता (Anand Sharma on Rajasthan BJP Strategy) मीडिया संपर्क के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना और प्रदेश सरकार की विफलताओं को गिनाने के लिए हर जिले में युवा वक्ताओं की फौज खड़ा करना रहेगी. शर्मा ने कहा कि इसके लिए जल्दी ही युवाओं से आवेदन भी मांगी जाएंगे और फिर शुरू होगा इंटरव्यू का दौर. आनंद शर्मा के अनुसार इंटरव्यू के लिए केंद्रीय से राष्ट्रीय प्रवक्ता स्तर तक के नेता राजस्थान आएंगे.