जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे में अब नए महाप्रबंधक की नियुक्ति हो गई है. इसको लेकर गुरुवार को रेलवे बोर्ड के द्वारा एक आदेश जारी किया है. आनंद प्रकाश को उत्तर पश्चिम रेलवे का नया महाप्रबंधक बनाया गया है. इससे पहले टीपी सिंह उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यवाहक महाप्रबंधक के पद पर थे.
आनंद प्रकाश 1983 बैच के आईआरएसई अधिकारी है. इससे पहले आनंद प्रकाश ने साउथ ईस्ट रेलवे और ईस्टर्न रेलवे में भी अपनी सेवाएं दी हैं. इसके बाद अब आनंद प्रकाश को उत्तर पश्चिम रेलवे की जिम्मेदारी सौंपी गई है.