जयपुर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि आयुर्वेद और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में आने वाले करीब 12,51,385 लोगों को दवा भी दी गई. साथ ही, नवीन जॉब कार्ड जारी करने, रोडवेज पास और जाति, मूल निवास प्रमाण पत्रों सहित आमजन से जुड़े अन्य कार्य मौके पर ही किए जा रहे है.
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से जारी इस अभियान में शामिल 22 विभागों से जुड़े करीब 36,26,811 प्रकरण दर्ज हुए हैं. नियम 157 एवं 158 के तहत 2,38,701 आवासीय पट्टे जारी किए गए हैं. गहलोत क मंत्री ने आगे कहा कि अभियान में वर्षों से चले आ रहे जमीन से जुड़े विवादों को समाप्त करने का प्रयास करते हुए आपसी सहमति से 1,21,100 हेक्टेयर भूमि से जुड़े करीब 29,650 खातों का विभाजन किया गया है, जिससे एक लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला है.
वहीं, 34,826 हेक्टेयर पैतृक कृषि भूमि के 5,934 लंबित वादों का निस्तारण कर करीब 28,450 से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई गई है. राजस्व मंत्री ने कहा कि इस अवधि में रिकॉर्ड 3,28,186 नामान्तरण खोले गए हैं. साथ ही, 2,77,722 राजस्व अभिलेखों और खातों का शुद्धिकरण कर सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित लोगों को राहत प्रदान की गई है. करीब 30 दिनों में ही 3,62,960 जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. चौधरी ने बताया कि इस अभियान में शहीदों और पूर्व सैनिकों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों का भी निस्तारण किया जा रहा है. सैनिकों की पेंशन से जुड़े करीब 1,425 प्रकरणों का निस्तारण किया गया हैं करीब 280 पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं. द्वितीय विश्व युद्ध पेंशन से संबंधित करीब 300 प्रकरण निस्तारित किए जा चुके हैं.