जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस अपने पैर फैला चुका है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जयपुर का रेलवे मुख्यालय जो अभी तक कोरोना के संक्रमण से मुक्त था, वहां भी कोरोना दस्तक दे चुका है.
रेलवे मुख्यालय में बुधवार को सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली. दरअसल बुधवार सुबह रेलवे मुख्यालय की विजिलेंस विंग में कार्यरत एक इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
मुख्यालय की विजिलेंस विंग के इस इंस्पेक्टर ने सोमवार तक अपने ऑफिस में बैठकर काम किया था, बुधवार को कर्मचारी के कोरोना वायरस होने की सूचना मिलते ही, प्रशासन भी अलर्ट हो गया. पॉजिटिव मिले कर्मचारी के संपर्क में आए सभी 8 कर्मचारियों को भी रेलवे प्रशासन के द्वारा उनके घरों में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.