राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे मुख्यालय में कोरोना की दस्तक, एक कर्मचारी निकला पॉजिटिव

कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जयपुर का रेलवे मुख्यालय जो अभी तक कोरोना के संक्रमण से मुक्त था, वहां भी अब एक रेलवे कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

रेलवे कर्मचारी निकला पॉजिटिव, Railway employee turned positive
रेलवे मुख्यालय में कोरोना की दस्तक

By

Published : Jul 22, 2020, 8:08 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस अपने पैर फैला चुका है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जयपुर का रेलवे मुख्यालय जो अभी तक कोरोना के संक्रमण से मुक्त था, वहां भी कोरोना दस्तक दे चुका है.

रेलवे मुख्यालय में बुधवार को सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली. दरअसल बुधवार सुबह रेलवे मुख्यालय की विजिलेंस विंग में कार्यरत एक इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

मुख्यालय की विजिलेंस विंग के इस इंस्पेक्टर ने सोमवार तक अपने ऑफिस में बैठकर काम किया था, बुधवार को कर्मचारी के कोरोना वायरस होने की सूचना मिलते ही, प्रशासन भी अलर्ट हो गया. पॉजिटिव मिले कर्मचारी के संपर्क में आए सभी 8 कर्मचारियों को भी रेलवे प्रशासन के द्वारा उनके घरों में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

वहीं बुधवार को पूरे ऑफिस को सैनिटाइज किया गया हैं. हालांकि कर्मचारी यूनियन ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है, कि प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से 100 फीसदी स्टाफ को बुलाया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के कई यूनियंस के द्वारा इन सब चीजों का विरोध भी किया जा रहा है.

पढ़ेंःCovid-19 : राजस्थान में कोरोना के 226 नए मामले, 4 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 31,599

रेलवे से जुड़े कुछ अधिकारियों का कहना है, कि ट्रेनों के संचालन से ही रेलवे मुख्यालय में 100 प्रतिशत स्टाफ को बुलाकर कामकाज किया जाता है, लेकिन इस समय पूरी ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा, लेकिन फिर भी विभाग के द्वारा सभी कर्मचारियों को स्टाफ को मुख्यालय बुलाया जा रहा है. ऐसे में कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है और कर्मचारियों की जान को भी खतरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details