जयपुर. झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के खिरणी फाटक के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद बुजुर्ग का शव करीब दो घंटे तक ट्रेन की पटरियों पर पड़ा रहा. वहीं घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच रेलवे ट्रैक से अजमेर एर्नाकुलम ट्रेन बुजुर्ग के शव से गुजर गई. हालांकि, रेलवे ट्रैक पर एकत्रित लोगों की भीड़ और उनके इशारे पर शव के ऊपर से आधी ट्रेन गुजरने के बाद चालक ने ट्रेन रोक दी. बाद में ड्राइवर ट्रेन को पीछे ले गया. जिसके बाद करीब 30 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही. मौके पर पहुंची झोटवाड़ा थाना पुलिस ने रेलवे जीआरपी पुलिस को सूचना दी. सूचना पर रेलवे पुलिस जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.