जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार नीरज डांगी पिछले कुछ समय से दलित चेहरे के रूप में उभर के राज्य में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. नीरज डांगी को पारिवारिक रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी बताया जाता है. यही वजह है कि नीरज डांगी के विजय होने पर उनके परिवारजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जता रहे हैं. जयपुर में जनपथ पर स्थित उनके आवास पर परिजनों में बेहद ही खुशी का माहौल है. हालांकि कोरोना के चलते मिठाई की जगह बिस्किट से ही एक दूसरे का मुंह मीठा करा रहे है.
नीरज डांगी के विजय होने पर परिवाजनों को हर कोई फोन पर बधाइयां बांट रहा है, लेकिन कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कम लोग ही उनके घर आ रहे है. हालांकि घर के बाहर दीवारें नीरज डांगी के विजय होर्डिंग से भरी पड़ी है. आमतौर पर किसी उम्मीदवार के जीत पर जश्न देखने को मिलता है वो नीरज डांगी के घर के बाहर नहीं देखा गया. नीरज डांगी के पिता दिनेश डांगी राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके है.