कालवाड़ (जयपुर).शहर की कालवाड़ थाना पुलिस ने वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी पिछले 6 साल से फरार चल रहा था.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अपराध गोष्ठी में फरार चल रहे सभी वांछित वारंटीओं को पकड़ने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया. एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा, एसीपी हरिशंकर शर्मा की ओर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में कालवाड़ थाना प्रभारी हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, कॉन्स्टेबल सुनील सैनी की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ शुरू की.
कालवाड़ पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा. हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव और कांस्टेबल सुनील सैनी स्टैंडिंग वांछित अपराधी पर काफी दिनों से निगरानी रख रहे थे. वांछित अपराधी जयपुर के आस-पास और ग्रामीण इलाकों में घूम रहा था. वहीं, थाना अधिकारी की ओर से निर्देशित कर सुनील सैनी को सहायता उपलब्ध करवाकर वांछित अपराधी के स्थानों को गंभीरता से लेते हुए अपराधी को पकड़कर उसके मूल निवास तस्दीक कर थाने ले आई.
पढ़ें-प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मथुरादास माथुर पुरस्कार से किया गया सम्मानित
पुछताछ में अपराधी पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमे आरोपी भैरूनाथ पुत्र रामचंद्र कालबेलिया निवासी मुंडोता उम्र 35 साल हाल ही निवासी बगड़ जिला गंगानगर को कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. बता दें कि वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल सुनील सैनी की अहम भूमिका रही.