राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन के बीच प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचता एक आरोपी गिरफ्तार, सामग्री जब्त - प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री

लॉकडाउन के दौरान धूम्रपान सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद भी लोग सामग्री की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही नहीं मौके का फायदा उठाकर दोगुने और चौगुने दामों पर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री की बिक्री की जा रही है. जिसपर पुलिस ने पैनी नजर बनाए रखी है.

जयपुर की खबर, lockdown
जयपुर का ब्रह्मपुरी पुलिस थाना

By

Published : Apr 29, 2020, 11:17 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:16 PM IST

जयपुर. जिले की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में जयसिंहपुरा खोर निवासी आशाराम को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के कब्जे से काफी मात्रा में गुटखा, जर्दा, पान मसाला सहित विभिन्न प्रकार की धूम्रपान सामग्री बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक जयपुर के जयसिंहपुरा खोर स्थित न्यू श्याम वाटिका कॉलोनी में एक व्यक्ति 3 गुना दामों पर प्रतिबंधित गुटखा, जर्दा सहित अन्य धूम्रपान सामग्री बेच रहा था.

मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास धूम्रपान सामग्री बेचने के संबंध में किसी प्रकार की कोई परमिशन भी नहीं मिली है. आरोपी धूम्रपान सामग्री बेचकर लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन करता हुआ पाया गया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री बोले, इस समय राहुल पीएम होते तो सबकी तस्वीर दीवार पर टंगी होती

बता दें कि पुलिस की ओर से लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अवैध शराब और प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है. कहीं पर भी कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते, अवैध शराब और प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचते हुए पाया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details