राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: तलवार लेकर घूम रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार - हिंदी न्यूज़

जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने शनिवार देर रात कर्फ्यू के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पुलिस खुद भी दंग रह गई. पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की 35 अलग-अलग धाराओं में एक दर्जन से अधिक थानों में प्रकरण दर्ज पाया है.

jaipur news, बदमाश गिरफ्तार
जयपुर में शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2021, 2:22 PM IST

जयपुर. राजधानी की रामगंज थाना पुलिस ने शनिवार के रात्रि कर्फ्यू के दौरान इलाके में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर जब उससे बातचीत करनी चाही तो वो भागने लगा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया. उसके पास से एक तलवार बरामद हुई. उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया और जब उससे पूछताछ की गई तो बदमाश ने अपना नाम निजामुद्दीन बताया.

पढ़ें:पाली: सोजत में डेढ़ किलो अफीम दूध के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पुलिस खुद भी दंग रह गई. पुलिस ने भैंसों वालों के मोहल्ले से गिरफ्तार किए गए आरोपी निजामुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की 35 अलग-अलग धाराओं में एक दर्जन से अधिक थानों में प्रकरण दर्ज पाया. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, अवैध हथियार रखने, वसूली करने, नशे का कारोबार करने, रंगदारी वसूलने और जानलेवा हमला करने के अनेक प्रकरण दर्ज है.

पढ़ें:भीलवाड़ा: अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 2000 लीटर वाश नष्ट

आरोपी पहले भी अनेक बार गिरफ्तार हो चुका है. वहीं, जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आने के बाद फिर से अपराध में लिप्त हो जाता है. आरोपी के खिलाफ रामगंज, सुभाष चौक, गलता गेट, आमेर, कोतवाली और अशोक नगर के अलावा विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अपराधी नए इलाकों में जाकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए शातिर बदमाश निजामुद्दीन से पूछताछ में जुटी है, जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details