जयपुर.ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक कुल 596 प्रकरण दर्ज कर 752 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक नशीले और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद और एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसके संबंध में कानोता थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी योगेंद्र करौली का रहने वाला है. जयपुर शहर में रहकर मादक पदार्थो की सप्लाई करता है. आरोपी गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर कच्ची बस्तियों में निवास करने वाले और राहगीरों को बेचता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के पुलिस इंस्पेक्टर खलील अहमद, हेड कांस्टेबल उम्मेद सिंह, कांस्टेबल गिरधारी, नेमीचंद और विकास की सराहनीय भूमिका रही है.
यह भी पढ़ें:गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की याचिका पर अधिवक्ता ने मांगा समय, 10 मार्च को अगली सुनवाई
छत से गिरकर एक मजदूर की मौत