राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 5 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - One accused arrested with hemp

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने कानोता थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है.

गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार  पुलिस की स्पेशल टीम  अवैध मादक पदार्थ  अवैध हुक्का बार  क्राइम इन जयपुर  jaipur latest news  Crime in Jaipur  Illegal hookah bar  Illegal drugs  Special police team  One accused arrested with hemp  Jaipur Police Commissionerate
एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2021, 12:12 AM IST

जयपुर.ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक कुल 596 प्रकरण दर्ज कर 752 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक नशीले और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद और एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसके संबंध में कानोता थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी योगेंद्र करौली का रहने वाला है. जयपुर शहर में रहकर मादक पदार्थो की सप्लाई करता है. आरोपी गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर कच्ची बस्तियों में निवास करने वाले और राहगीरों को बेचता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के पुलिस इंस्पेक्टर खलील अहमद, हेड कांस्टेबल उम्मेद सिंह, कांस्टेबल गिरधारी, नेमीचंद और विकास की सराहनीय भूमिका रही है.

यह भी पढ़ें:गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की याचिका पर अधिवक्ता ने मांगा समय, 10 मार्च को अगली सुनवाई

छत से गिरकर एक मजदूर की मौत

राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में छत से गिरकर एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है. फातिमा कॉलोनी में मकान पर सोलर प्लांट का काम चल रहा था. इस दौरान मजदूर विजयपाल की छत से गिरकर मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने कंपनी मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फ़िलहाल, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: प्रियंका गांधी से एक मुलाकात के बाद दुष्कर्म पीड़िता को मिली सुरक्षा, 10 महीने बाद जगी न्याय की उम्मीद

अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा

राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने टेन- 11 और टी कनेक्ट कैफे के नाम से चल रहे अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान दर्जनों युवक-युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए. पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत युवक-युवतियों का जुर्माना किया है और हुक्का बार संचालक को गिरफ्तार किया है. एसीपी महेंद्र शर्मा और जवाहर सर्किल थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details