राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विज्ञापनों में खर्च होने वाली राशि कोरोना पीड़ित मजदूरों की मदद में लगाएगी कांग्रेस' - Rajasthan Congress News

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि इस बार पार्टी ने तय किया है कि जो पैसा राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विज्ञापन देने में खर्च किया जाता था, वह पैसा श्रमिकों, मजदूरों को राहत देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

राजीव गांधी पुण्यतिथि, Rajasthan News,  Rajiv Gandhi death anniversary
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : May 21, 2020, 4:38 PM IST

जयपुर. देश में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. इसका असर राजनीतिक कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यक्रमों पर भी पड़ा है. लॉकडाउन के कारण राजनीतिक पार्टियां अपने नेताओं की पुण्यतिथि और जयंती के कार्यक्रम भी बड़े तौर पर नहीं कर रही है. बता दें कि गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि पुण्यतिथि में बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता यहां पहुंचते हैं और प्रार्थना सभा का आयोजन प्रदेश कांग्रेस में होता है. वह इस बार नहीं आयोजित हुआ, साथ ही कोरोना संक्रमण का असर इतना देखने को मिला कि नेताओं ने पुष्पांजलि करने के बाद पहले अपने हाथों को सैनिटाइज किया.

पढ़ें-आर्थिक मंदी से निपटने के लिए बैंक पूरी तरह तैयार हैः दलजीत सिंह

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पुष्पांजलि देने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक जीवन भले ही कम रहा, लेकिन उन्होंने देश को एक नई दिशा दी. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश की उन्नति के लिए योगदान और बलिदान दोनों दिया, जिसका हर कांग्रेसी को अनुसरण करना चाहिए.

पायलट ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार पार्टी ने तय किया है कि जो पैसा राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विज्ञापन देने में खर्च किया जाता था, वह पैसा श्रमिकों, मजदूरों को राहत देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने जो रास्ता दिखाया था हम सभी को उसी रास्ते पर चलना चाहिए.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुष्पांजलि के समय गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ ही मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मंत्री प्रताप सिंह, विधानसभा मुख्य सचेतक महेश जोशी, वरिष्ठ विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, विधायक अमीन कागजी, कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, मुमताज मसीह, राजस्थान कांग्रेस महासचिव पुखराज पाराशर, ज्योति खंडेलवाल और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली और मध्य प्रदेश के हाल ही में सह प्रभारी बने कुलदीप इंदौरा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details