जयपुर. सदी के महानायक बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को रविवार को राष्ट्रपति की ओर से दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अमिताभ बच्चन को मिलने वाले सिनेमा के इस सबसे बड़े पुरस्कार के लिए उनके चाहने वालों ने बधाईयां देना शुरू कर दिया है. वहीं, राजधानी जयपुर में भी इसका नजारा देखने को मिला. कोई कला के माध्यम से उनको बधाई दे रहा है तो कोई अपनी जुबानी उनको बधाई दे रहा है.
महानायक अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड बता दें कि जवाहर कला केंद्र में लगे आर्ट फिएस्टा में कलाकार मनोहर 1983 से अमिताभ बच्चन की तस्वीरों को इकट्ठा कर रहे है. मनोहर अमिताभ की कलाकृतियों को कैनवास पर भी उकेरा. मनोहर का कहना है कि वे अमिताभ बच्चन की फिल्मों से खुश होते थे और उनके पोस्टर को बनाते थे.
वहीं, मनोहर ने अमिताभ बच्चन के हर वो अदा को कला के माध्यम से उकेरा है. फैन ललित कुमार शर्मा का कहना है कि सदी के महानायक अमिताभ ने विपरीत परिस्थियों में भी कभी हार नहीं मानी है. उन्होंने कहा कि अमिताभ की कहानी लोगों के लिए इंस्पिरेशनल है.
पढ़ें- दादा साहब फाल्के अवॉर्ड: बिग बी के फिल्मी सफर पर एक नजर...
इस दौरान ललित ने कहा कि उन्होंने ब्लैक, पा, त्रिशूल सहित कई फिल्मों में जबरदस्त रोल किया है. फैन अश्विनी ने कहा कि सदी के महानायक अमिताभ जैसा अब तक कोई और नहीं है. उनकी फिल्मों के डायलॉग लोगों को आज भी जुबां पर याद है. अमिताभ का जंजीर, आनंद सहित कई फिल्मों का रोल लोगों के लिए रोल मॉडल रहा है. उन्होंने कहा कि अमिताभ जो भी कपड़े पहनते थे वो फैशन में बदल जाता था. फैन रणवीर सिंह ने बताया कि सिनेमा के उस अभिनेता को अवार्ड मिलने जा रहा है जिन्होंने सिनेमा को नए आयाम दिए. उन्होंने कहा कि फिल्मों का पर्यायवाची अमिताभ बन चुके है.