जयपुर. भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर मीडिया और पत्रकारों की आवाज दबाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने (BJP Targets Gehlot Government) एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पत्रकार भवानी सिंह देवड़ा को पुलिस की ओर से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में दोनों ही नेताओं ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला.
आपको बता दें कि पत्रकार भवानी सिंह के निवास पर सोमवार सुबह डूंगरपुर पुलिस पहुंची थी. आरोप लगाया जा रहा है कि न तो पत्रकार को कोई नोटिस दिया गया और न ही पूर्व में दर्ज किसी एफआईआर में उनका नाम है. इसी घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर पत्रकार के साथ पुलिस की कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने लिखा कि प्रदेश में पत्रकारों की आवाज दबा रही है. गहलोत सरकार एक नेशनल न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ भवानी सिंह और उनके परिवार को पुलिस द्वारा प्रताड़ित और परेशान कर रही है. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
पढ़ें.राजस्थान में अपराध की स्थिति मेन्यू कार्ड जैसी हो गई: सतीश पूनिया