जयपुर.राजस्थान विधानसभा में शनिवार को सीएए कानून के खिलाफ संकल्प पारित हो गया है. इससे पहले सदन में हुई चर्चा में राजस्थान विधानसभा में विधायकों ने अपनी अपनी बातें रखी.
विधानसभा में बोले अमीन खान इस चर्चा में संकल्प के पक्ष में बोलते हुए शिव से कांग्रेस विधायक अमीन खान ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो देश में एक और विभाजन होगा. अमीन खान ने कहा कि पाकिस्तान का बनना सबसे बड़ा गलत काम हुआ है. पाकिस्तान के बनने से भारत में रहने वाले मुसलमान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें- CAA के खिलाफ राजस्थान विधानसभा में संकल्प पारित, केरल और पंजाब के बाद राजस्थान तीसरा राज्य
वहीं उन्होंने आगे कहा कि क्या भारत में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के या मुस्लिम लड़के और हिंदू लडकी का विवाह नहीं होता है. अब ऐसे में अगर पाकिस्तान में कोई हिंदु लड़की मुस्लिम से विवाह कर लेती है और उसे अखबार की कटिंग के आधार ये कहा जाये कि पाकिस्तान के मुसलमानों ने धर्म परिवर्तन करवाया है, तो ये गलत है. जो भी बालिग हैं, वो अपनी स्वेच्छा से विवाह कर सकता है.
यह भी पढ़ें- CAA और NRC के समर्थन का अनूठा तरीका, दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया स्लोगन
अमीन खान ने कहा कि वे माइग्रेट होकर नही आए हैं. पकिस्तान में हमारे लोग जरूर गए होंगे, लेकिन हम भारत की धरती में पैदा हुए हैं. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अमीन खान ने कहा पहले केन्द्र सरकार ये तय करे कि यहां रहने वाले करोडों लोंगों को कहां बसाया जाएगा.
अमीन खान यहीं नही रूके, उन्होंने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठोड की ओर इशारा करते हुए कहा कि राठौड़ साहब, इस तरह की हरकतें नहीं रूकी तो देश का एक और विभाजन होगा.