राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिकट वितरण में चूक हुई, निर्दलीय पार्षदों के संपर्क में है कांग्रेस : अमीन कागजी - amin kagzi

जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी ने निगम चुनावों के नतीजों पर कहा कि कांग्रेस जयपुर के दोनों निगमों में अपना बोर्ड बनाएगी. कागजी ने चुनावों में टिकट बंटवारे में चूक की बात मानी. अमीन कागजी ने कहा कि कांग्रेस निर्दलीयों के संपर्क में है.

nigam election counting,  election counting
राजस्थान नगर निगम चुनाव

By

Published : Nov 3, 2020, 3:43 PM IST

जयपुर.प्रदेश में नगर निगम चुनावों की मतगणना जारी है. जयपुर ग्रेटर नगर निगम और हेरिटेज नगर निगम के चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं. हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस पार्टी आगे है तो वहीं ग्रेटर नगर निगम में बीजेपी आगे चल रही है.

कागजी का दावा- दोनों निगमों में बनाएंगे बोर्ड

कांग्रेस ने दोनों निगमों में बोर्ड बनाने का किया दावा...

जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बाजी मारी है. वहीं, अल्पसंख्यक चेहरे भी जीत कर आए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जयपुर किशनपोल विधानसभा के विधायक अमीन कागजी ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवारों से भी संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हेरिटेज नगर निगम में उम्मीद के मुताबिक कांग्रेस की ज्यादा सीटें आ रही हैं. जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनाने की जो रणनीति थी उसमें हम सफल होंगे.

पढ़ें:निकाय चुनाव 2020 नतीजे : जोधपुर में स्थिति हुई साफ, ईटीवी भारत पर देखें सबसे सटीक LIVE अपडेट

टिकट बंटवारे में चूक हुई...

कागजी ने कहा कि जयपुर की जनता ने जो कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया है, उसके अनुरूप जनता को सेवाएं देंगे. निर्दलीयों के बाजी मारने की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से टिकट वितरण में कहीं ना कहीं चूक जरूर हुई है. कांग्रेस परिवार के साथी निर्दलीय जीत कर आए हैं. वह सभी लोग हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस पार्टी निर्दलियों से भी संपर्क में है. निश्चित तौर पर वह कांग्रेस के साथ आएंगे.

सीएम से चर्चा के बाद महापौर का नाम तय करेंगे...

महापौर चेहरे को लेकर अमीन कागजी ने कहा कि अभी कोई नाम क्लियर नहीं है. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के सभी लोग चर्चा करेंगे, उसके बाद ही महापौर का निर्णय होगा. जनता के विश्वास के मुताबिक अच्छे कैंडिडेट का चयन करेंगे. सभी पार्षद और कांग्रेस पार्टी के लोग बैठकर चर्चा करेंगे. जयपुर ग्रेटर नगर निगम में आए परिणामों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ग्रेटर में भी अच्छी स्थिति में है. ग्रेटर नगर निगम में भी कई निर्दलीय जीत कर आ रहे हैं. उम्मीद है कि ग्रेटर नगर निगम में भी हम बोर्ड बनाने में कामयाब होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details