जयपुर. प्रदेश की तीन नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान जारी है. जयपुर हेरिटेज, कोटा उत्तर और जोधपुर उत्तर नगर निगम के लिए सुबह 7:30 बजे से मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और जयपुर किशनपोल विधानसभा से विधायक अमीन कागजी ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान कागजी ने कहा कि कांग्रेस बड़ा परिवार है. छोटी मोटी नाराजगी चलती रहती है लेकिन 6 की 6 नगर निगम कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है.
किशनपोल से विधायक ने अमीन कागजी ने जालूपुरा स्थित सरकारी स्कूल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान अमीन कागजी ने मतदाताओं से कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. विधायक ने मतदाताओं से मतदान के दौरान 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील की.
साथ ही उन्होंने ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने 2 साल के कार्यकाल में जनता के लिए जिस तरीके से काम किया है, उन कामों को देख कर जनता इन नगर निगम चुनाव में मतदान करेगी. जयपुर हेरीटेज और जयपुर ग्रेटर में ही नहीं बल्कि सभी 6 नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.