राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच दूसरे राज्यों से आने वालों पर हो सकती है सख्ती, सीएम गहलोत ने दिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश - CM Ashok Gehlot

गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों और राज्यों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की है कि तीसरी लहर का प्रभाव आगामी महीनों में देखा जा सकता है. चिकित्सा सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.

सीएम अशोक गहलोत की मीटिंग, Rajasthan News
सीएम अशोक गहलोत की मीटिंग

By

Published : Aug 7, 2021, 8:20 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का दूसरे राज्य में असर देखते हुए राजस्थान में बाहरी राज्य से आने वालों पर सख्ती हो सकती है. सीएम अशोक गहलोत ने इसके संकेत भी दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर का प्रभाव अब नगण्य हो गया है, लेकिन विभिन्न देशों और देश के कई राज्यों में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमें अभी भी सतर्कता बरतने और कोविड गाइडलाइन की लगातार पालना करनी होगी.

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में गठित मंत्रियों की समिति दूसरे राज्यों में संक्रमण की स्थिति और शिक्षण संस्थाओं को खोले जाने के वहां के अनुभव के मद्देनजर प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के सम्बन्ध में उचित निर्णय ले.

गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों और राज्यों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की है कि तीसरी लहर का प्रभाव आगामी महीनों में देखा जा सकता है. चिकित्सा सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंःकोविड-19 को लेकर अलर्ट, डॉक्टरों ने कहा- एकाएक बढ़ सकते हैं केस, मौसमी बीमारियां भी रहेगी एक कारण

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से निरंतर स्क्रीनिंग की जाए. किसी भी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण नजर आने पर तत्काल प्रभाव से जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के काम को पूरी मुस्तैदी के साथ संचालित किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग आगे भी इसी तरह वैक्सीनेशन कर प्रदेश की जनता को सुरक्षा कवच प्रदान करे.

14 जिलों में संक्रमण का एक भी केस नहीं

वीसी में शासन सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 233 रह गई है और साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 0.07 प्रतिशत पर आ गई है. राज्य के 14 जिलों में एक भी पॉजीटिव केस नहीं है. प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु के 52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 16 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details