जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Cabinet Reshuffle) को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि उसमें कौन नेता शामिल होंगे, लेकिन इन कयासों के बीच आज भी सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यही बना हुआ है कि राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot) कांग्रेस पार्टी में किस भूमिका में रहेंगे. इसी बीच खबरें यह भी आ रही थी कि सचिन पायलट को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) में पद देकर शामिल किया जाएगा, जिसके लिए वह अब पूरी तरीके से तैयार हैं.
Pilot ने राजस्थान में रहने के दिए संकेत लेकिन बुधवार को उदयपुर दौरे पर रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने दो बार राजस्थान में काम करना अपनी प्राथमिकता बताकर यह संकेत दिए हैं कि वे राजस्थान में ही सक्रिय रहेंगे. सचिन पायलट ने कहा कि मैं संगठन के लिए पहले भी काम करता था और आज भी पार्टी जब कहती है तो बंगाल, केरल, बिहार, असम जहां भी भेजती है मैं जाता हूं. पायलट (Pilot) ने कहा कि वे पार्टी का काम करते हैं और आगे भी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जो भी भूमिका तय करेंगे, मैं करूंगा.
पढ़ें- Sachin Pilot का मेवाड़ दौरा: पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, चिंता मत करो मैं कहीं नहीं जा रहा
इसके आगे बोलते हुए पायलट ने कहा कि लेकिन मेरी प्राथमिकता यह है कि राजस्थान में 2023 में सरकार (Congress Government in Rajasthan) दोबारा कैसे बने, उसके लिए जो भी राजस्थान में करना होगा वह हम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए लोगों को जोड़ने का काम किया था और हमें अब भी राजस्थान में जोड़ने वाले नेताओं की जरूरत है. पायलट (Pilot) ने कहा कि पहले भी मुझे एमएलए (MLA), एमपी (MP), प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जो भी भूमिका कांग्रेस पार्टी (Congress) ने दी है वह मैंने पूरी निष्ठा से निभाई है. आगे भी पार्टी जो मुझे आदेश देगी वो मैं करूंगा.
इसी बीच पायलट (Sachin Pilot) ने फिर दोहराया कि लेकिन मेरी प्राथमिकता यह है कि हम राजस्थान से आते हैं तो राजस्थान में कांग्रेस (Congress) मजबूत हो, उसके लिए जो भी काम करना पड़ेगा उस काम को हम करेंगे. सचिन पायलट ने उदयपुर दौरे (Sachin Pilot on Udaipur Tour) पर यह बात बोलते हुए संकेत दिए हैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी उन्हें जो जिम्मेदारी देंगे वह पूरी करेंगे. लेकिन उनकी प्राथमिकता राजस्थान में काम करना है.