जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ना होगा ये अब साफ हो चुका है (Sachin Pilot Sonia Gandhi Meeting). ऐसे में गहलोत के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के स्वभाविक उम्मीदवार और गांधी परिवार की पहली पसंद सचिन पायलट बताए जा रहे हैं. कैसे कमान शिफ्ट होगी, क्या पायलट पर ही दांव लगेगा? इन्हीं सब सवालों का जवाब तलाशा जा रहा है और शायद इन्हीं सवालों के साथ पायलट आलाकमान के दरबार में हाजिरी लगा सकते हैं.
पायलट सोनिया मुलाकात: पायलट कोच्चि में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च कर दिल्ली लौट आए हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें गुरुवार को जयपुर लौटना था, लेकिन वो नहीं आए. अब कहा जा रहा है कि वो शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और उनसे आगे के निर्देश प्राप्त करेंगे (Amid rumours Sachin Pilot to meet Sonia). कांग्रेस पार्टी में पलपल बदल रहे घटनाक्रम के बीच सोनिया गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. संभवत इस मुलाकात में सचिन पायलट राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शुरू हुई राजनीतिक उठापटक को लेकर सोनिया गांधी को ब्रीफ कर सकते हैं.