जयपुर. राजस्थान में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएमआर पर सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. बैठक में शामिल होने प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. भाजपा की ओर से राजेंद्र राठौड़ बैठक में शामिल हैं.
सीएमआर पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हो रही इस बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव और अगले कदम को लेकर सुझाव लिये जाएंगे. गहलोत सरकार Omicron (Gehlot On Omicron) के बढ़ते मामले को देखते हुए आज कोरोना की नई गाइडलाइन भी जारी कर सकती है. इसके तहत पांचवी तक के स्कूलों को बंद करने का हो फैसला हो सकता है. साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी संख्या सीमित करने की तैयारी हो रही है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और धर्मगुरुओं के साथ बैठक (CM Gehlot Meeting Today) की थी.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना ओमीक्रोन के मामले को लेकर शुक्रवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशेषज्ञों और गहलोत सरकार के मंत्रियों ने इस बात को लेकर सुझाव दिए थे कि शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर देना चाहिए . जिससे कि मानसिक रूप से आमजन में कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीरता बनेगी . इसके साथ ही बैठक में यह भी सुझाव आये थे कि मंदिरों में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में धार्मिक स्थलों पर भी पाबंदी लगाई जानी चाहिए. इस बीच अब यह माना जा रहा है कि सरकार धार्मिक स्थलों को बंद करने या संख्या में कमी करने से पहले धर्मगुरुओं से बातचीत करना चाह रही थी. कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच सामाजिक संगठन इस लड़ाई में सरकार का कैसे सहयोग करें, इसे लेकर भी सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई.
पढ़ें- CM Gehlot Decision on Indira Rasoi: गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए इंदिरा रसोई में प्रति थाली 5 रुपए अनुदान बढ़ाया गया
मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल