राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM Gehlot Meeting Today: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण को लेकर कर रहे चर्चा..CMR में सर्वदलीय बैठक, धर्मगुरु सामाजिक कार्यकर्ता से भी मांगे सुझाव - CM Gehlot to hold meeting with religious leaders and Social workers in Jaipur

जयपुर शहर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है. आज जयपुर जिले में कोरोना के 224 नए मामले सामने आए हैं. ओमीक्रोन भी राजस्थान में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर रहे हैं. (CM Gehlot Meeting Today). माना जा रहा है कि सरकार 3 जनवरी से शैक्षणिक संस्थाओं के साथ धार्मिक स्थलों पर भी सख्ती करने जा रही है.

CM Gehlot Meeting Today
मु्ख्यमंत्री आज धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

By

Published : Jan 2, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 6:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएमआर पर सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. बैठक में शामिल होने प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. भाजपा की ओर से राजेंद्र राठौड़ बैठक में शामिल हैं.

सीएमआर पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हो रही इस बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव और अगले कदम को लेकर सुझाव लिये जाएंगे. गहलोत सरकार Omicron (Gehlot On Omicron) के बढ़ते मामले को देखते हुए आज कोरोना की नई गाइडलाइन भी जारी कर सकती है. इसके तहत पांचवी तक के स्कूलों को बंद करने का हो फैसला हो सकता है. साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी संख्या सीमित करने की तैयारी हो रही है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और धर्मगुरुओं के साथ बैठक (CM Gehlot Meeting Today) की थी.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना ओमीक्रोन के मामले को लेकर शुक्रवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशेषज्ञों और गहलोत सरकार के मंत्रियों ने इस बात को लेकर सुझाव दिए थे कि शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर देना चाहिए . जिससे कि मानसिक रूप से आमजन में कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीरता बनेगी . इसके साथ ही बैठक में यह भी सुझाव आये थे कि मंदिरों में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में धार्मिक स्थलों पर भी पाबंदी लगाई जानी चाहिए. इस बीच अब यह माना जा रहा है कि सरकार धार्मिक स्थलों को बंद करने या संख्या में कमी करने से पहले धर्मगुरुओं से बातचीत करना चाह रही थी. कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच सामाजिक संगठन इस लड़ाई में सरकार का कैसे सहयोग करें, इसे लेकर भी सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई.

पढ़ें- CM Gehlot Decision on Indira Rasoi: गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए इंदिरा रसोई में प्रति थाली 5 रुपए अनुदान बढ़ाया गया

मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल

अशोक गहलोत ने नए वर्ष के अवसर पर शनिवार रात्रि को अस्थायी रैन बसेरे में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित (Gehlot Distributed Blanket On New Year In temporary shelters) किए. गहलोत ने रैन बसेरे में मौजूद लोगों से उनका हालचाल जाना. उन्होंने उपचार के लिए जयपुर आए और रैन बसेरे में रह रहे उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के रोगियों और उनके परिजनों से बातचीत की. रोगियों और उनके परिजनों ने बताया कि राजस्थान में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हैं और वे यहां मिले उपचार से संतुष्ट हैं , साथ ही प्रदेश के कुछ रोगियों ने मुख्यमंत्री को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मिल रहे लाभ के बारे में में बताया.

उन्होंने कहा कि इस योजना से उनका निशुल्क उपचार संभव हो सका है . मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में रह रहे महाराष्ट्र के एक व्यक्ति रामावतार को पूरा उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को निर्देश भी दिया .

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा, 3 जनवरी से स्कूल बंद करने की संभावना

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से की बातचीत

मुख्यमंत्री ने लौटते समय बिड़ला मन्दिर के बाहर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनके ड्यूटी आवर्स और अन्य दायित्वों के बारे मे जानकारी ली और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए.

Last Updated : Jan 2, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details