जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में सियासी (Rajasthan Political Crisis) उठापटक के बीच पायलट कैंप (Sachin Pilot Camp) के विधायक इंद्राज गुर्जर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इंद्राज गुर्जर ने इस दौरान कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने जहां सचिन पायलट और पायलट कैंप के विधायकों के भाजपा में शामिल होने का खंडन किया तो वहीं सचिन पायलट के खिलाफ बयानबाजी कर रहे कांग्रेसी नेताओं और विधायकों को भी आड़े हाथों लिया.
इंद्राज गुर्जर ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सम्मान की आवाज उठा रहे हैं. हमने पायलट साहब के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत किया है. इंद्राज गुर्जर ने बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जो लोग हमें गद्दार कह रहे हैं, वे अपने गिरेबां में झांके. कुछ नेता कभी किसी दल में तो कभी किसी दल में होते हैं. ऐसे लोगों के कल का कोई भरोसा नहीं है.
इंद्राज गुर्जर का बड़ा बयान पढे़ं: जिस पूर्वी राजस्थान के दम पर सत्ता पाई उसी के साथ भेदभाव कर रहे हैं मुख्यमंत्री गहलोत: किरोड़ी लाल मीणा
इंद्राज गुर्जर ने कहा कि सचिन पायलट के कारण ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई. उन्होंने जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है. जो नेता सचिन पायलट के नाम पर चुनाव जीतकर आए वो आज सवाल उठा रहे हैं. गुर्जर ने मंत्रिमंडल विस्तार को भी आवश्यक बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग कल तक मंत्रिमंडल के विस्तार की मांग कर रहे थे वे आज पलट गए. हमारा किसी से कोई मतभेद नहीं है. हम सब मिलकर जनता की सेवा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री गहलोत की भी कर चुके हैं तारीफ
विधायक इंद्राज गुर्जर अपने विधानसभा क्षेत्र विराटनगर में 30 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ भी कर चुके हैं. वहीं सीएम गहलोत ने भी विधायक की ओर से कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए तारीफों के पुल बांधे थे. इसके बाद सियासी गलियारों में उनके गुट बदलने की हलचल भी तेज हो गई थी.