जयपुर.प्रदेश में आम आदमी को राहत देते हुए गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) में संबंद्ध अस्पतालों के लिए कोविड- 19 के उपचार के लिए बनाए दो पैकेज के स्थान पर अब तीन पैकेज लागू कर दिए हैं.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा राजोरिया ने बताया, वर्तमान में योजना से सम्बद्ध कोविड- 19 के उपचार के पैकेजेज की दर 2,000 से लेकर 4,000 रुपए प्रतिदिन निर्धारित थी. अब योजना में तीन नवीन पैकेजेज सम्मिलित किए गए हैं, जिनकी दरें 5,000 प्रतिदिन से लेकर 9,900 प्रतिदिन निर्धारित की गई है. राजोरिया ने बताया, एनएबीएच और नॉन एनएबीएच अस्पतालों के लिए पैकेजेज की दरें अलग-अलग निर्धारित हैं.