राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के चलते राजस्थान में एंबुलेंस सेवा ठप

जयपुर में एंबुलेंस सेवा 108, 104 और बस एंबुलेंस कर्मचारियों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है. जिसके चलते एंबुलेंस कर्मचारियों ने एक बार फिर से हड़ताल कर दी है. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है. जिसके कारण उन्हें फिर से हड़ताल करनी पड़ रही है.

एंबुलेंस कर्मचारी, jaipur latest news
जयपुर में वेतन नहीं मिलने से एंबुलेंस सेवा ठप

By

Published : Feb 4, 2020, 9:23 PM IST

जयपुर.प्रदेश के मरीजों के लिए आने वाले कुछ दिन परेशानी से भरे हो सकते हैं क्योंकि प्रदेशभर के एंबुलेंस कर्मचारियों ने एक बार फिर एंबुलेंस हड़ताल कर दी है. जिसके बाद प्रदेश भर में एंबुलेंस के पहिए थम गए हैं.

राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एंबुलेंस सेवा 108, 104 और बस एंबुलेंस कर्मचारियों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है. जिस पर प्रदेश में एंबुलेंस संचालन कंपनी जीवीके ईएमआरआई की ओर से सिर्फ 2 माह में एक बार वेतन दिया जा रहा है.

जयपुर में वेतन नहीं मिलने से एंबुलेंस सेवा ठप

पढ़ें- सेंड स्टोन परिवहन के लिए अव्यवहारिक शर्ते लगाने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

ऐसे में एंबुलेंस कर्मचारियों के आर्थिक हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. जिसको लेकर राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश भर में एंबुलेंस सेवा ठप करने की घोषणा कर दी है. एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने यह भी बताया कि पिछले 20 दिन से लगातार वे सरकार और एंबुलेंस संचालक कंपनी से वेतन की मांग कर रहे हैं लेकिन, इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके कारण परेशान होकर उन्हें हड़ताल पर उतरना पड़ रहा है. बता दें कि करीब 3 माह पहले भी एंबुलेंस कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा की थी लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप द्वारा एक बार फिर से एंबुलेंस सेवा शुरू हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details