राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एंबुलेंस कर्मचारियों ने दी 23 फरवरी को एंबुलेंस सेवा बंद करने की चेतावनी, जानें पूरा मामला - Latest hindi news of jaipur

राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने एक बार फिर से प्रदेश में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. जहां मामले को लेकर राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कर्मचारियो की दोनों मांगों का समाधान करे वरना 23 फरवरी से प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा 104 और 108 बन्द कर दी जाएगी.

राजस्थान में 23 फरवरी को एंबुलेंस सेवा बंद, Ambulance service stopped in Rajasthan on 23 February
राजस्थान में 23 फरवरी को एंबुलेंस सेवा बंद

By

Published : Feb 19, 2021, 6:00 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 23 फरवरी को एक बार फिर से एंबुलेंस सेवा प्रभावित हो सकती है. दरअसल राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार ने उनकी लंबित मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं किया, तो 23 फरवरी से एंबुलेंस कर्मी की ओर से चक्का जाम कर दिया जाएगा

राजस्थान में 23 फरवरी को एंबुलेंस सेवा बंद

मामले को लेकर राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की एम्बुलेंस कर्मचारियो को बढ़ा हुआ 20 प्रतिशत वेतन और कार्य समय 8 घंटे लागू करवाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई थी, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है. ऐसे में यूनियन ने सरकार को 22 फरवरी तक समय दिया है.

पढ़ें-जयपुर: 7 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, विस्थापितों ने बताई अपनी समस्या

इस दौरान उन्होंने कहा है कि कर्मचारियो की दोनों मांगों का समाधान करे वरना 23 फरवरी से प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा 104 और 108 बन्द कर दी जाएगी. शेखावत ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर वे चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से भी वार्ता कर चुके हैं. जहां उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मांगे पूरी करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक विभाग के अधिकारियों ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details