नागौर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले के मूंडवा में जिस निर्माणाधीन अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री का लोकापर्ण किया, उस लोकापर्ण के विज्ञापन में कंपनी ने न तो नागौर और न ही मुंडवा का कोई नाम दिया.
सांसद ने कहा कि जो कम्पनी स्थानीय क्षेत्र के नाम तक की उपेक्षा कर रही है, वो स्थानीय लोगों को रोजगार कैसे देगी. बेनीवाल ने कहा कि एक तरफ आप देश की व्यवस्था में कॉरपोरेट घरानों के हावी होने से पड़ने वाले विपरीत प्रभाव की बात करते हो, तो दूसरी तरफ आप स्वयं जनता की भावनाओं को अनदेखा करके कॉरपोरेट के भंवर जाल में आ चुके हो.
बेनीवाल ने कहा कि पूर्ववती राज्य सरकार के कार्यकाल में जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तब वो भी राजस्थान की विधानसभा में विपक्ष के सदस्य के रूप में ही भूमिका निर्वहन कर रहे थे. लगातार उक्त कम्पनी के विरुद्ध तथ्यों के साथ सदन में आवाज उठाई कि किस तरह अम्बुजा ने वर्षों से लैंड बैंक बनाकर, गलत तथ्यों को प्रस्तुत करके पर्यावरण अनापत्ति हासिल की और पूर्ववर्ती सरकार ने कार्यवाही करने के स्थान पर जाते-जाते इसके निर्माण करने की अवधी को और बढ़ा दिया.