राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमेर पर्यटन : जल स्रोत हुए लबालब, सैलानियों से गुलजार आमेर घाटी...पर्यटकों को लुभा रही हरियाली - सागर बांध

आमेर महल (Amber Mahal) विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां सैलानी अपनी यादों में खूबसूरत मंजर संजो कर ले जाते हैं. इस बार सावन में अच्छी बारिश होने से आमेर के जल स्रोत लबालब हैं. ऐसे में आमेर का मावठा सरोवर (mawtha lake) और सागर बांध (Sagar Dam) समेत कई जल स्रोतों पर पर्यटकों (tourists) की अच्छी आवक हो रही है.

जयपुर के आमेर में बढ़ी पर्यटन संख्या
जयपुर के आमेर में बढ़ी पर्यटन संख्या

By

Published : Aug 28, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 7:42 PM IST

जयपुर.कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर गुलाबी नगरी (pink city)सैलानियों से गुलजार होने लगी है. जयपुर का आमेर पर्यटकों के लिए काफी पसंदीदा स्थल बना हुआ है.

आमेर में जलाशयों के आस-पास दिन-भर सैलानियों की चहल-कदमी देखी जा रही है. अगर जुलाई महीने की बात की जाए तो राजधानी जयपुर (jaipur) में 1.77 लाख से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे थे. आमेर के चारों तरफ पहाड़ियां है. इस बार बारिश अच्छी होने से आमेर महल (amber palace) समेत अन्य पर्यटक स्थलों के चारों तरफ हरियाली छाई हुई है. हरियाली पर्यटकों को काफी लुभा रही है. आमेर के मावठा सरोवर और सागर बांध पर पहुंचने वाले पर्यटक इन खूबसूरत वादियों को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद करते हुए नजर आते हैं.

पर्यटकों को लुभा रहा आमेर

सैलानी मावठा झील के पास अलग-अलग एंगल से फोटोग्राफ्स शूट करते हैं. मावठा से आमेर महल का नजारा काफी खूबसूरत लगता है. मावठा झील के पास बैकग्राउंड में आमेर महल की सुंदरता फोटो में चार चांद लगाती है. दिनभर मावठा झील के किनारे पर्यटकों की चहल पहल रहती है. युवा ज्यादातर मावठा झील पर फोटो और वीडियो बनाते हुए नजर आते हैं. मावठा झील और आमेर महल का दृश्य दिखाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी चलती हैं.

पढ़ें-प्रदेश के पर्यटन स्थल फिर से गुलजार, 16 जून से अब तक 1 लाख 15 हजार से ज्यादा पर्यटक आए

8 साल बाद सागर बांध में भरा पानी

आखिरी बार वर्ष 2013 में बारिश होने से सागर बांध में पानी भरा था. उसके बाद बारिश की कमी होने के चलते सागर बांध में धीरे-धीरे पानी सूख गया. करीब 4 साल पहले सागर बांध में पानी की एक बूंद भी नहीं बची थी. बांध में मौजूद मगरमच्छों को भी वन विभाग ने दूसरे जलाशयों में शिफ्ट कर दिया था. लेकिन इस बार फिर करीब 8 साल बाद सागर बांध में पानी आया है. पानी भरने से सागर बांध की रौनक वापस लौट आई है, यहां पर सैलानी पहुंचने लगे हैं.

मावठे की पाल पर सेल्फी का दौर

सागर बांध की पहाड़ी पर बहता था झरना

करीब 8 साल पहले सागर बांध की पहाड़ी पर जोरदार झरने चलते थे. उन दिनों बारिश काफी अच्छी होती थी, जिसकी वजह से झरनों का नजारा देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते थे. झरनों के नीचे बैठकर नहाने का भी लुत्फ उठाते थे. उन दिनों सागर बांध पर पर्यटक को की काफी भीड़ देखने को मिलती थी. लेकिन धीरे-धीरे बारिश कम होने की वजह से झरने भी बंद हो गए.

देखे पर्यटकों के आंकड़े

पर्यटन स्थल जुलाई 2021 अगस्त 2021
आमेर महल 44954 60502
जंतर-मंतर 23660 35569
हवा महल 38483 49846
अल्बर्ट हॉल 21555 29906
नाहरगढ़ फोर्ट 45920 45543
सिसोदिया रानी बाग 2058 2323
विद्याधर का बाग 436 1211
ईसरलाट 693 1366
कुल 177759 226266

पर्यटकों की संख्या में हो रहा इजाफा

जुलाई महीने में करीब 1.77 लाख पर्यटक राजधानी जयपुर (jaipur tourism) पहुंचे. वहीं अगस्त महीने में अब तक करीब 2.26 लाख से अधिक पर्यटक राजधानी जयपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों (jaipur tourist places) पर घूमने के लिए पहुंचे. लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ज्यादातर पर्यटक आमेर के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो जुलाई महीने में प्रदेशभर के सभी पर्यटक स्थलों पर करीब 2,26,403 पर्यटक विजिट करने पहुंचे थे. इनमें से 1,77,000 केवल राजधानी जयपुर के हैं. जुलाई और अगस्त की बात की जाए तो राजधानी जयपुर के पर्यटक स्थलों पर करीब 4.15 लाख पर्यटकों ने विजिट किया है.

आमेर के सागर में 8 साल बाद आया पानी

पढ़ें- Special : बीकानेर शहर खो रहा अपनी ऐतिहासिक पहचान...हजार हवेलियों के शहर में ढाई सौ हवेलियां भी नहीं बची

पर्यटक व्यवसाय में होने लगी बढ़ोतरी

पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी रोजगार मिलने लगा है. कोरोना काल में पर्यटकों की संख्या कम होने से पर्यटन व्यवसाय (tourism business) से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थितियां काफी खराब हो चुकी थी. लेकिन लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या से पर्यटन व्यवसाय में भी बढ़ोतरी हो रही है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर खुशी लौटने लगी है.

आमेर मावठा लबालब

आमेर के जल स्रोतों पर मनमोहक दृश्य

टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश से आमेर के सभी जल स्रोतों में पानी आया है. आमेर चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ है, यहां पर काफी जल स्रोत हैं. आमेर में इन दिनों काफी अच्छी हरियाली भी देखने को मिल रही है. मावठा झील और सागर बांध को पर्यटक काफी पसंद कर रहे हैं. हरियाली और जल स्रोतों में भरे पानी को देखने और लुत्फ उठाने पर्यटक पहुंच रहे हैं.

जुलाई महीने की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर में ही पहुंचे हैं. आमेर के जल स्रोतों पर मनमोहक दृश्य नजर आता है. सुबह सूर्य की किरने जब आमेर महल पर गिरती है और उसका रिफ्लेक्ट मावठा झील पर गिरता है, तो यह दृश्य काफी खूबसूरत लगता है. इस खूबसूरत दृश्य को देखकर पर्यटक काफी खुश होते हैं. इन खूबसूरत पलों को पर्यटक अपने कैमरों में कैद करते हैं.

क्या कहते हैं आमेर आने वाले पर्यटक

आमेर पहुंचने वाले पर्यटकों का कहना है कि आमेर की सुंदरता अपने आप में काफी अद्भुत है. यहां घूमने के साथ ही सुंदरता और खूबसूरत पलों को अपने मोबाइल में भी कैद करते हैं. जयपुर की सबसे सुंदर जगह आमेर है. इसके साथ ही आमेर में राजस्थानी खाना भी काफी स्वादिष्ट है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details