राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ambedkar University First Convocation : मेरी जाति का मैं अकेला विधायक, लेकिन 36 कौम के प्यार ने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया : गहलोत

राजधानी जयपुर में गुरुवार को अंबेडकर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह (Ambedkar University First Convocation) का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि मेरी जाति का एक मैं ही विधायक हूं, लेकिन 36 कौम के प्यार और विश्वास ने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया. सुनिये गहलोत ने और क्या कहा...

CM Gehlot in Ambedkar University First Convocation
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Dec 16, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सियासी संकट से उबरकर (Rajasthan Political Crisis) सरकार चला रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर कहा है कि 36 कौम उन्हें प्यार करती है और उनपर विश्वास करती है. जिसके चलते वो आज तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं.

गहलोत ने कहा कि वे जिस जाति से आते हैं, उसके तो वो एकमात्र ही विधायक हैं और जाति-पाति के हिसाब से वह मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. गुरुवार को बिरला सभागार में आयोजित अंबेडकर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए (CM Gehlot Big Statement in Jaipur) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बात कही.

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते सीएम गहलोत...

प्रदेश के मुखिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने जो सपना देखा था अंबेडकर विश्वविद्यालय का, वह आखिरकार पूरा हुआ. गहलोत ने यह भी कहा कि मुझे तो ऐसा लगता है कि मेरे सपनों को पूरा करने के लिए ही प्रदेश की जनता ने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री (Gehlot commented on caste politics) बनाया है, क्योंकि और कोई कारण ही नहीं है कि जाति-पाति के हिसाब से मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बन पाता. गहलोत ने कहा कि मुझे 36 कौम का प्यार मिला, इसी कारण मैं आज आपके सामने खड़े होकर दो बात कह पाने की स्थिति में हूं.

संविधान की मूल भावना और कर्तव्यों की कार्यपालना हो तो नहीं हो कोई विवाद...

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से कार्यक्रमों में संविधान के मूल कर्तव्य के वाचन की परंपरा की भी सराहना की. गहलोत ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्यपाल वास्तव में हमें रिमाइंड करवा रहे हैं कि आप सबने भी यह शपथ ले रखी है. गहलोत के अनुसार यदि संविधान की मूल भावना और कर्तव्य की हम सब (CM Ashok Gehlot on Constitution Fundamental ) पालना करें तो कुछ कहने की जरूरत ही नहीं होगी. पूरा देश अखंड होगा, उसका चहुंमुखी विकास भी होगा और अमीरी-गरीबी, जाति, वर्ग और जो धर्म के नाम पर राजनीति होती है वह सब खत्म हो जाएगी.

पढ़ें :Gehlot government 3RD Year Anniversary: मुख्य कार्यक्रम 18 दिसम्बर को जयपुर में होगा...CM गहलोत खोलेंगे सौगातों का पिटारा

पढ़ें :Coonoor Helicopter Crash: CM गहलोत ने हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर जताया गहरा दुख

उन्होंने कहा कि जब संविधान की मूल भावना की पालना नहीं होती तब जाकर विवाद खड़ा होता है, फिर उसे सुलझाने में समय बर्बाद होता है. कार्यक्रम को राज्यपाल कलराज मिश्र और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर देव स्वरूप ने भी संबोधित किया.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details